9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में वाम बोर्ड के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. यह ऐलान तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुप विश्वास ने किया है. वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री विश्वास ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम पर वाम बोर्ड […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. यह ऐलान तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुप विश्वास ने किया है. वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री विश्वास ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम पर वाम बोर्ड के कब्जे के बाद से ही विभिन्न टैक्सों में भारी वृद्धि कर दी गई है. खासकर म्यूटेशन टैक्स को कई गुणा बढ़ा दिया गया है. इसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस आंदोलन कर रही है.

श्री विश्वास ने कहा कि पहले म्यूटेशन टैक्स 0.5 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है. राज्य की तृणमूल सरकार आम लोगों तथा गरीब लोगों की सरकार है. म्यूटेशन टैक्स तथा अन्य टैक्स बढ़ाये जाने की वजह से आम लोगों पर इसका भारी असर पड़ा है. इसी वजह से जब तक बढ़े हुए म्यूटेशन टैक्स को वापस नहीं ले लिया जाता, तब तक तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.

इसके साथ ही श्री विश्वास ने मेयर अशोक भट्टाचार्य तथा सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड पर कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेयर अशोक भट्टाचार्य सभी मोरचों पर विफल रहे हैं और राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाकर अपनी जिम्मेवारियों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य सरकार सिलीगुड़ी नगर निगम को हर प्रकार से सहयोग कर रही है. मेयर काम ही नहीं कर पा रहे हैं. सिलीगुड़ी की नागरिक सेवाएं चरमरा गई है. सड़कों की स्थिति बदहाल है और गरीब लोगों को भत्ते तक नहीं दिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें