23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डुवार्स में भी बंद का एलान

जलपाईगुड़ी. संयुक्त फोरम के बाद अब मोरचा संयुक्त मंच की ओर से पहाड़ के अलावा डुवार्स के चाय बागानों में 10 दिसंबर को आम हड़ताल का आह्वान किया गया. बुधवार को डुवार्स के नागरकाटा स्थित यूरोपियन क्लब मैदान में आयोजित एक सभा में 10 दिसंबर को बंद का निर्णय लिया गया. हालांकि जिस चाय बागान […]

जलपाईगुड़ी. संयुक्त फोरम के बाद अब मोरचा संयुक्त मंच की ओर से पहाड़ के अलावा डुवार्स के चाय बागानों में 10 दिसंबर को आम हड़ताल का आह्वान किया गया. बुधवार को डुवार्स के नागरकाटा स्थित यूरोपियन क्लब मैदान में आयोजित एक सभा में 10 दिसंबर को बंद का निर्णय लिया गया. हालांकि जिस चाय बागान के मुद्दों को केंद्र करके आम हड़ताल का निर्णय लिया गया है, उसी चाय बागान को हड़ताल की सीमारेखा से बाहर रखा गया है.
संगठन का दावा है कि शीतकाल में चाय बागान में काम कम होता है और वैसे भी चाय श्रमिकों की आर्थिक अवस्था ठीक नहीं है. बंद होने से फिर चाय बागान के श्रमिकों के वेतन से एक दिन का रुपया काट लिया जायेगा. इसी वजह से चाय बागानों को हड़ताल से बाहर रखा गया है.
कई बागान हो चुके हैं बंद
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में डुवार्स के छह-सात चाय बागान पूरी तरह से बंद हैं. करीब नौ महीनों से डंकन के 16 चाय बागान बंद होने के कगार पर खड़े हैं. चाय बागानों में श्रमिकों की मौत होने का िसलसिला भी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें