सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला योगा एसोसिएशन और नेहरू योगा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में प्रधान नगर स्थित नवांकुर संघ क्लब में योगा ग्रेडिंग का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के 120 योगा के छात्रों ने भाग लिया था. यह तैयारी राष्ट्र स्तरीय योगा प्रतियोगिता के लिए एक तैयारी है.
इस आयोजन में चीफ एक्जामिनर के रूप में डॉ असीत कुमार आइच, विशिष्ट अतिथि के रूप में डीके चटर्जी तथा आदर्श योगा एकेडमी के शिव हाजरा उपस्थित थे.