9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा के अवसर पर विशेष टूर पैकेज

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम की ओर से पहली बार दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा टूर पैकेज का शुभारंभ करने जा रहा है. दुर्गा पूजा के अवसर पर पर्यटक उत्तर बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर का लुत्फ उठा पायेंगे. यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए निगम के प्रबंध निदेशक श्री […]

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम की ओर से पहली बार दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा टूर पैकेज का शुभारंभ करने जा रहा है. दुर्गा पूजा के अवसर पर पर्यटक उत्तर बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर का लुत्फ उठा पायेंगे. यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए निगम के प्रबंध निदेशक श्री मुरूगन ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान 20 व 22 अक्तूबर को पूजा टूर की व्यवस्था की गई है.
टूर के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पर्यटकों को उत्तर बंगाल के विभिन्न दर्शनीय सथलों पर ले जाया जायेगा. उन्होंने कहा कि निगम की ओर से पहली बार आयोजित किया जा रहा पूजा टूर सफल रहा तो आगामी वर्ष बड़े पैमाने पर इसकी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि न्यूनतम खर्च पर पर्यटक इस टूर का लुत्फ उठा पाएंगे. 20 व 22 अक्टूबर को उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी व सिलीगुड़ी से सुबह आठ बजे से यात्रा प्रारंभ होगी एवं शाम के सात बजे पर्यटकों को वापस सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी पहंुचा दिया जायेगा.
पूजा टूर के लिए तीन प्रकार के पैकेज बनाए गए हैं. पहले पूजा पैकेज में जो यात्री नामांकन करा पाये हैं वे जलपाईगुड़ी के तीस्ता पर्यटक आवास से सुबह आठ बजे बस से जलापईगुड़ी के महत्वपूर्ण दुर्गा मंडपों का मुआयना करते हुए जलदापाड़ा के लिए रवाना होंगे. जलदापाड़ा भ्रमण करने के बाद पर्यटक चिलतापाड़ा जंगल पहंुचेंगे. इसके बाद कूचबिहार के राजबाड़ी का दुर्गापूजा देखते हुए शाम के सात बजे वापस जलपाईगुड़ी के पर्यटक आवास पर पहुंचेंगे.
दूसरे पूजा टूर पैकेज में यात्रा 20 अक्टूबर को सुबह आठ बजे जलपाईगुड़ी के तीस्ता पर्यटक आवास से शुरू होकर जलपाईगुड़ी के महत्वपूर्ण पूजा मंडपों का दर्शन करते हुए मालबाजार के लिए रवाना होगी. मालबाजार से मेढ़लावाच टावर होते हुए वापस शाम के सात बजे जलपाईगुड़ी पर्यटक आवास पहंुचेगी. तीसरा पूजा टूर पैकेज 20 व 22 अक्टूबर दोनों दिन आयोजित होगा. इस पैकेज में पर्यटकों की यात्रा सिलीगुड़ी के मैनाक लॉज से शुरू होगी. सिलीगुड़ी व मालबाजार के महत्वपूर्ण पूजा पंडालों का दर्शन करने के बाद पर्यटकों को मेढ़लावाच टावर घुमा कर वापस सिलीगुड़ी पहुंचा दिया जाएगा. श्री मुरूगन ने बताया कि प्रत्येक टूर पैकेज एक दिन का है.
प्रथम दो टूर पैकेज की कीमत 975 रुपये है जिसमें नाश्ता व दिन का भोजन शामिल है. अंतिम तीसरे टूर पैकेज की कीमत 1200 रुपये है. इस पैकेज में भी नाश्ता व दिन का भोजन शामिल है. इस टूर में गैरसरकारी वातानुकुलित बसों के द्वारा यात्रा कराई जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें