जिस स्टोर में चोरी हुई है, उसके दरवाजे-खिड़कियां व ताला सही-सलामत हैं. ऐसा लगता है कि चाबी से ताला खोल कर चोरी की गयी है. इससे चोरी में रेलकर्मियों के शामिल होने की आशंका है. शुक्रवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवड़ाफुली रेलवे स्टेशन के स्टोर का निरीक्षण किया और वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की. गिरफ्तार आरोपी महिलाओं को बर्दवान सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चारों को आरपीएफ रिमांड में भेज दिया गया.
Advertisement
वारदात. रेलवे स्टोर में चोरी, चार गिरफ्तार
कोलकाता. हावड़ा रेल मंडल के सेवड़ाफुली रेलवे स्टेशन के सिगनल स्टोर से माल चोरी करने के आरोप में सेवड़ाफुली आरपीएफ और सीआइबी (हावड़ा-2) ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. उनमें से दो को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे चोरी के माल को हावड़ा-बर्दवान पैसेंजर ट्रेन से ले जा रही थीं. गिरफ्तार महिलाओं […]
कोलकाता. हावड़ा रेल मंडल के सेवड़ाफुली रेलवे स्टेशन के सिगनल स्टोर से माल चोरी करने के आरोप में सेवड़ाफुली आरपीएफ और सीआइबी (हावड़ा-2) ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. उनमें से दो को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे चोरी के माल को हावड़ा-बर्दवान पैसेंजर ट्रेन से ले जा रही थीं.
गिरफ्तार महिलाओं के नाम कानामुड़ी दास (25), गुड्डी (22), नौमी दास (23) और रीना दास (25) हैं. चारों बर्दवान के केष्टोपुर इलाके की रहनेवाली बतायी जाती हैं. रेलवे सुरक्षा बल ने उनके पास से 64 सिगनल रीले स्वीच, पांच पीओएस रीले के साथ अन्य सामान बरामद किया है. बरामद सामन की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये है. शक्तिगढ़ आरपीएफ ने चारों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement