8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैराथन में सुनील प्रसाद ने मारी बाजी

सिलीगुड़ी: ऑल इंडिया ओपन इंविटेशन रोड रेस 2013 में 15 किलो मीटर का सफर 53.06 मिनट में पूरा कर के सुनील प्रसाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर हफिजुल मंडल रहे. वहीं तीसरे स्थान पर शुभमय घोष ने अपना जगह बनाया. रोड रेस बागडोगरा अग्रगामी स्र्पोटिंग युनियन से शुरू हुआ जो सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी: ऑल इंडिया ओपन इंविटेशन रोड रेस 2013 में 15 किलो मीटर का सफर 53.06 मिनट में पूरा कर के सुनील प्रसाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर हफिजुल मंडल रहे. वहीं तीसरे स्थान पर शुभमय घोष ने अपना जगह बनाया. रोड रेस बागडोगरा अग्रगामी स्र्पोटिंग युनियन से शुरू हुआ जो सिलीगुड़ी में कॉलेजपाड़ा स्थित बाघाजतिन क्लब में आ कर संपन्न हो गया.

वहीं वहीं सिटी सेंटर से बाघाजतिन तक आयोजित 6 किलोमीटर के रोड रेस में पुरूष वर्ग में प्रथम संजीत कुमार महतो, द्वितीय सुमंतो बर्मन व तृतीय स्थान पर तनमय सरकार रहे.

वहीं महिला वर्ग में प्रथम पदमीनी विश्वास व द्वितीय स्थान पर प्याली दास ने रही. रोड रेस बाघाजतिन एथलेटिक क्लक की ओर से आयोजीत किया गया था. बागडोगरा से रोड रेस को मंत्री गौतम देव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था. वहीं विजयी प्रतियोगिओं को मुख्य अतिथि की रूप में उपस्थित भारतीय फुटबॉल टीम की पूर्व कप्तान पदमश्री सुबिमल गोस्वामी ने ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें