सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी पुलिस ने अनोखी पहल की शुरूआत करते हुए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट का पहला मोबाइल थाना का रविवार से शुभारंभ किया. कमिश्नरेट क्षेत्र के भक्तिनगर थाना में पुलिस आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा ने इसका शुभारंभ किया. पहले दिन यह मोबाइल थाना भक्तिनगर थाना से करीब 15 किलोमीटर दूर बैकुंठपुर के चमकडांगी बस्ती पहुंचा और पुलिस अधिकारियों ने वहां के लोगों की समस्याओं को कलमबद्ध किया.
लोगों ने पुलिस के सामने सड़क की समस्या, हेल्थ सेंटर, पीने का पानी जैसी समस्याओं को रखा. बस्तीवासियों ने पुलिस को बताया कि यहां आपराधिक समस्याएं बिल्कुल भी नहीं हैं, लेकिन सड़कों की बेहाल अवस्था, हेल्थ सेंटर न होने से लोगों को काफी परेशानियां ङोलनी पड़ती है. बच्चों को स्कूल जाने में असुविधा होती है. चमकडांगी से सिलीगुड़ी शहर तक जाने के लिए सवारी वाहनों जैसी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. इस वजह से मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचने में काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है. पीने के पानी की भी बड़ी समस्या है.
श्री वर्मा ने बस्तीवासियों की सभी समस्याओं व शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी देकर जल्द दूर कराने का आश्वासन दिया. श्री वर्मा ने मीडिया से कहा कि यह मोबाइल थाना सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट का पहला थाना है, जो दूरस्थ ग्रामीण व बस्ती इलाकों में जाकर वहां की केवल कानूनी समस्याओं को ही नहीं, बल्कि सामाजिक समस्याओं से भी लोगों को निजात दिलायेगी. समस्याओं के जल्द निपटारे हेतु जरूरी कदम उठाये जायेंगे. सामाजिक समस्याओं में भूमि विवाद, पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड जैसी समस्याओं को भी दर्ज की जायेगी. लोगों को सरकारी योजनाओं व सामाजिक सुरक्षा देने का काम भी यह मोबाइल थाना करेगा. यह थाना विशेष रूप से महिलाओं एवं आदिवासियों से जुड़ी समस्याओं पर अधिक ध्यान देगा. साथ ही ग्रामीण व बस्ती इलाकों में जनजागरूकता शिविरों के माध्यम से घरेलू हिंसा, अवैध शराब, जुआ, लॉटरी से होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया जायेगा. यह मोबाइल थाना प्रत्येक सप्ताह में एक दिन किसी एक थाना क्षेत्र के ऐसे दूरस्थ ग्राम व बस्तियों पहुंचेगी, जहां के लोग अपनी समस्याओं को लेकर थाना या संबंधित विभाग तक नहीं पहुंच सकते.
इस मोबाइल थाना में संबंधित थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर, दो सब-इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल शामिल होंगे. साथ ही महिला पुलिस का भी इस टीम में सहयोग लिया जायेगा. आज चमकडांगी में श्री वर्मा के अलावा एडीसीपी भोलानाथ पांडेय, एसीपी पिनाकी मजूमदार, भक्तिनगर थाना के इंस्पेक्टर राजन छेत्री, आशीघर चौकी के प्रभारी पीके वर्मन, एनजेपी चौकी के प्रभारी अनिर्वण भट्टाचार्य, आमबाड़ी चौकी के प्रभारी नवेंदू दास व मोबाइल थाना के प्रभारी बिमल सिन्हा मौजूद थे.