जबकि नगरपालिका की ओर से जानकारी दी गयी है कि सड़क को चौड़ा करने व फुटपाथ बनाने का काम 75 प्रतिशत पूरा हो गया है. पूरा कार्य संपन्न होते ही प्रशासन को साथ में लेकर व्यवसायी संगठनों से बातचीत की जायेगी और समस्या का समाधान किया जायेगा. मर्चेट रोड जलपाईगुड़ी शहर का व्यस्त इलाका है.
व्यस्त व जनबहुल इलाका होने के बावजूद इस सड़क की चौड़ाइ काफी कम है. यहां हमेशा ही जाम की समस्या बनी रहती थी. सड़क के दोनों किनारे स्थित फुटपाथ पर व्यवसायी अपने दुकान के सामान सजा कर रखते हैं, जिस कारण फुटपाथ रहने के बावजूद स्थानीय लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. लोग सड़क के बीच से चलने को मजबूर है. जिस कारण हमेशा ही छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है. समस्या के समाधान के लिए जलपाईगुड़ी नगरपालिका व सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण ने फुटपाथ बनाने व जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक करोड़ 71 लाख रुपये जनवरी महीने में आवंटित किये गए थे.
फुटपाथ आम लोगों के सुविधा के लिए इसे बनाया जा रहा है, लेकिन व्यवसायी अवैध तरीके से फुटपाथों पर अपना कब्जा करने लगे है. नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड के निवर्तमान पार्षद संदीप महतो ने बताया कि जाम की समस्या के समाधान के लिए फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है. काम 75 प्रतिशत पूरा हो गया है. काम संपन्न होते ही व्यवसायी संगठन के साथ बातचीत कर आवश्यक कदम उठाया जायेगा. मर्चेट रोड व्यवसायी समिति के सचिव निताई राय ने बताया कि सड़क का काम अभी बाकी है. इसलिए संगठन की ओर से व्यवसायियों को कुछ नहीं कहा गया. काम संपन्न होते ही माइकिंग कर सभी व्यवसायियों को फुटपाथ छोड़ने का निर्देश दिया जायेगा. इसके बाद भी व्यवसायी फुटपाथ दखल कर व्यवसाय करते पाये गये तो सख्त कदम उठाया जायेगा.