सिलीगुड़ी : बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सालुगाड़ा में छापेमारी अभियान चला कर सागवान की लकड़ी जब्त की हैं. हलांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी हैं.
इस संबंध में बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ धर्मदेव राय ने कहा कि कहा कि जब्त सागवान की लकड़ी की कीमत 20 हजार रुपये आंकी गयी हैं. लकड़ी तस्करी रोकने के लिए वन विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलायी जा रही हैं.