9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र विरोधी तत्वों से सख्ती से निबटेगी एसएसबी : आइजी

सिलीगुड़ी : भारत-नेपाल तथा भारत-भूटान सीमा पर किसी भी प्रकार के राष्ट्र विरोधी तत्वों से एसएसबी सख्ती से निपटेगी. ऐसे तत्वों को सर उठाने का मौका नहीं दिया जायेगा. यह बातें एसएसबी के आईजी कुलदीप सिंह ने कही. इससे पहले श्री सिंह ने एसएसबी की 29वीं वाहिनी में पहुंचकर साइकिल रैली के सदस्यों से मुलाकात […]

सिलीगुड़ी : भारत-नेपाल तथा भारत-भूटान सीमा पर किसी भी प्रकार के राष्ट्र विरोधी तत्वों से एसएसबी सख्ती से निपटेगी. ऐसे तत्वों को सर उठाने का मौका नहीं दिया जायेगा. यह बातें एसएसबी के आईजी कुलदीप सिंह ने कही.
इससे पहले श्री सिंह ने एसएसबी की 29वीं वाहिनी में पहुंचकर साइकिल रैली के सदस्यों से मुलाकात की. इन साइकिलिस्टों ने 12 अप्रैल से अभी तक 196 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है और इसे एक लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता है. श्री सिंह ने इन सभी की हौसला अफजायी करते हुए कहा कि आप इस बंधुत्व साइकिल रैली के उद्देश्य को हासिल करते हुए इस 2000 किलोमीटर लंबी दूरी को पार कर सफलता अजिर्त करेंगे.
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं पर विभिन्न तरह की सामाजिक बुराइयों एवं आपराधिक तत्वों से लड़ने के लिए एसएसबी को आम लोगों के सहयोग की महत्वपूर्ण आवश्यकता है. उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आम लोग एसएसबी को इस बंधुत्व साइकिल रैली में अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
उन्होंने आम लोगों से कहा कि आपको राष्ट्र विरोधी तत्वों के प्रति पूर्ण रूप से सक्रिय होना चाहिए. एसएसबी की 29वीं वाहिनी, खपरैल में इस बंधुत्व साइकिल रैली के पहुंचने पर सशस्त्र सीमा बल की आरकेस्ट्रा टीम सिलीगुड़ी स्पार्किल द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर असीम कुमार मल्लिक, उपमहानिरीक्षक, रानीडांगा सेक्टर मुख्यालय (नॉडल आफिसर साइकिल रैली), मनोज कुमार, कमांडेंट 29वीं वाहिनी, खपरैल तथा एसएसबी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. आज सुबह इस बंधुत्व साइकिल रैली को भी मनोज कुमार, कमांडेंट 29वीं वाहिनी, खपरैल ने एसएसबी 29वीं वाहिनी मुख्यालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. खपरैल, माटीगाड़ा, सिटी सेंटर, दाजिर्लिंग मोड़, मल्लागुड़ी और सालुगाड़ा मोड़ से गुजरती हुई यह साइकिल रैली टीम सालुगाड़ा पहुंची, जहां पर इस साइकिल रैली की टीम का सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया.
एसएसबी बंधुत्व साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले असीम कुमार मल्लिक, उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय रानीडांगा ने पुन: इस साइकिल रैली के उद्देश्य को उमड़े जन-सैलाब के सम्मुख प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि यह रैली समाज में फैले सामाजिक अंधविश्वासों एवं बुराइयों के खिलाफ है.
उन्होंने बताया कि सशस्त्र सीमा बल किस प्रकार से आम लोगों में राष्ट्रीय एकता, बंधुत्वभाव, शांति और अखंडता का संदेश देते हुए इन लोगों में नशा-निषेध, जाली नोट, नारी सुरक्षा, बेटी बचाओ, मानव तस्करी, अवैध घुसपैठ एवं नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से अपील की कि आप इस बंधुत्व साइकिल रैली टीम के उद्देश्य को लागू करने में एसएसबी की हरसंभव सहायता करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें