सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में फ्रंटियर मुख्यलय रानीडांगा में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन एसएसबी के आइजी कुलदीप सिंह ने किया.
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि सिलीगुड़ी में हो रही रक्त की समस्या को देखते हुए एसएसबी में रक्तदान शिविर लगाया गया हैं. उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान माना जाता हैं.
इसमें सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए. शिविर में एसएसबी के जवान व अधिकारियों ने भाग लिया. रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ,जो शाम 5 बजे तक चला. संग्रह किया हुआ रक्त उत्तर बंगाल ब्लड बैंक को दिया गया. उक्त जानकारी एसएसबी के जन सर्पक अधिकारी की ओर से मिली.