गर्दन में ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद युवती की गयी जान
Advertisement
कोलकाता रेफर मरीज का कर दिया ऑपरेशन,मौत
गर्दन में ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद युवती की गयी जान दलाल गिरोह और नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत दर्ज मालदा : दलालों के चंगुल में फंसकर नर्सिंग होम में भर्ती मरीज की इलाज में लापरवाही से मौत के आरोप पर कालियाचक थाना के बलियाडांगा इलाके में गुरुवार को तनाव छा गया. नर्सिंग होम प्रबंधन […]
दलाल गिरोह और नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत दर्ज
मालदा : दलालों के चंगुल में फंसकर नर्सिंग होम में भर्ती मरीज की इलाज में लापरवाही से मौत के आरोप पर कालियाचक थाना के बलियाडांगा इलाके में गुरुवार को तनाव छा गया. नर्सिंग होम प्रबंधन एवं दलाल गिरोह के खिलाफ मृतक के परिवारवालों ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृत मरीज का नाम रुमकी खातून (21) है. ट्यूमर के इलाज के लिए दलाल के जाल में फंसकर कालियाचक के एक नर्सिंग होम में वह भर्ती हुई थी. आरोप है कि गलत इलाज के कारण उसकी मौत हो गयी है. घटना के बारे में मृत युवती की मां कोहिनूर बीबी ने पुलिस को बताया कि रुमकी क गर्दन में ट्यूमर था. मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के बाद उसे कोलकाता रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज परिसर में ही उसका एक महिला से परिचय हुआ.
उसने पीड़ित को कालियाचक के इस नर्सिंग होम के बारे में बताया. कहा कि वहीं बेहतर इलाज के बाद उसकी बेटी स्वस्थ्य हो जायेगी. उसकी बात मानते हुए परिवारवालों ने बेटी को उक्त नर्सिंग होम में भर्ती करवाया.
बुधवार रात रुमकी का ऑपरेशन किया गया. इसके बाद से उसकी स्थिति बिगड़ने गली और आखिरकार मौत हो गयी. आरोप है कि मरीज की मौत के बाद बुधवार रात को परिवारवालों को बिना बताये नर्सिंग होम प्रबंधन ने रुमकी के शव को मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. गुरुवार सुबह परिवारवालों को पता चला कि बेटी का शव मालदा मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखा है. घटना के पीछे विशाल दलाल गिरोह काम करने का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
घटना को लेकर नर्सिंग होम प्रबंधन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है. वहीं मालदा पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि कालियाचक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. मालदा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सैयद शाहजहान विश्वास ने बताया कि घटना के बारे में उनके पास शिकायत दर्ज नहीं हुई है. शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement