पास में ही पड़ी थी नाइन एमएम की पिस्तौल
Advertisement
कालियागंज निवासी प्राथमिक शिक्षक का शव मिला
पास में ही पड़ी थी नाइन एमएम की पिस्तौल हत्या है या आत्महत्या, जांच कर रही पुलिस कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले में एक पुलिसकर्मी की हत्या के बाद अब प्राथमिक शिक्षक का शव मिलने से सनसनी है. शनिवार को कालियागंज ब्लॉक की धनकैल ग्राम पंचायत के डालिम गांव के चांदपुकुर इलाके में शिक्षक का […]
हत्या है या आत्महत्या, जांच कर रही पुलिस
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले में एक पुलिसकर्मी की हत्या के बाद अब प्राथमिक शिक्षक का शव मिलने से सनसनी है. शनिवार को कालियागंज ब्लॉक की धनकैल ग्राम पंचायत के डालिम गांव के चांदपुकुर इलाके में शिक्षक का शव बरामद किया गया. शव को कालियागंज-राधिकापुर सड़क के एक पुल के नीचे पाया गया. पुलिस को शव के पास में ही नाइन एमएम की एक पिस्तौल मिली है. शव पर सिर से सटाकर गोली मारे जाने का निशान है. मृत शिक्षक का घर कालियागंज शहर में ही है.
शनिवार की सुबह इलाके में मनरेगा का काम करने पहुंचे श्रमिकों की नजर शव पर पड़ी. उनलोगों ने घटना की सूचना कालियागंज थाना पुलिस को दी.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृत शिक्षक का नाम मनीष केडिया (35) है. वह उत्तर दिनाजपुर जिले के ही हेमताबाद थाना के माटिया डोम प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया है. यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.
मनीष का घर कालियागंज शहर के नेताजी मिल रोड इलाके में है. उसके पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है. घर में मां और बड़े भाई हैं. बड़े भाई अमित केडिया भी सरकारी शिक्षक हैं. मनीष के परिचितों और पड़ोसियों ने बताया कि मनीष की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में इस तरह की घटना कैसे हुई, यह गले से नीचे नहीं उतर रहा. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मनीष शुक्रवार रात नौ बजे के बाद घर से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. सुबह उसका शव बरामद होने की खबर मिली. इस घटना से कालियागंज में शोक की लहर है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया. रविवार को उसका दाह संस्कार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement