बर्दवान : गलसी थाना पुलिस ने बम बनाने में शेख आबदुल्ला उर्फ सहर को थाना अंतर्गत जागुलीपाडा निवासी को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को बर्दवान अदालत में पेश किया. सीजेएम रतनकुमार गुप्त ने पांच दिन की पुलिस रीमांड में भेज दिया. सोमवार देर रात एक मकान में तीन बदमाश बम बनाने का काम कर रहे थे.
सूचना पर पुलिस ने शेख आबदुल्ला को दबोच लिया जबकि शेख रुपचांद और यूसुफ मंडल भागने में सफल रहे. पुलिस ने 750 ग्राम गान पाउडर, पांच प्लास्टिक कनटेनर और स्टोन चीप बरामद किया था.