Advertisement
हाथीनाला के पानी से बानरहाट व बिन्नागुड़ी इलाका जलमग्न
बानरहाट : हाथीनाला से आये पानी में धूपगुड़ी ब्लॉक का बानरहाट व बिन्नागुड़ी इलाका जलमग्न हो गया. रविवार रात से भूटान पहाड़ पर लगातार बारिश होने से सोमवार से पूरे इलाके में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. रिहायशी इलाके के साथ ही रेलवे लाइन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, मोराघाट जंगल के एक हिस्से जलजमाव […]
बानरहाट : हाथीनाला से आये पानी में धूपगुड़ी ब्लॉक का बानरहाट व बिन्नागुड़ी इलाका जलमग्न हो गया. रविवार रात से भूटान पहाड़ पर लगातार बारिश होने से सोमवार से पूरे इलाके में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. रिहायशी इलाके के साथ ही रेलवे लाइन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, मोराघाट जंगल के एक हिस्से जलजमाव है. प्रशासन ने बाढ़ पीड़ित इलाके में राहत कार्य के लिए नाव भेजा है. इसे लेकर इस साल चार बार हाथीनाला के कारण इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुयी है.
धूपगुड़ी के बीडीओ रवि प्रसाद मीणा ने कहा कि बानरहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने घुटने तक पानी जम जाने के कारण मरीज अस्पताल में ही फंस गये हैं. हालांकि दोपहर तक पानी कुछ कम होने लगा है. भूटान पहाड़ पर बारिश हुई है. इससे रात के लगभग डेढ़ बजे से बानरहाट व बिन्नागुड़ी के बीच से गुजरने वाला हाथीनाला झोरा में पानी बढ़ना शुरू हुआ. रात के लगभग तीन बजे पानी रिहायशी इलाकों में घुसना शुरू हुआ. बानरहाट के निवासी अजय महाली ने बताया कि हाथीनाला के पानी से बानरहाट का शांतिपाड़ा, अस्पताल पाड़ा, सुभाष नगर, भाटिखाना जैसे निचली इलाकों में पानी भर गया है. बानरहाट बाजार, बानरहाट हाईरोड, स्कूल सब जलमग्न हो गया है.
इलाकावासी संतोष शॉ ने बताया कि तीन बार इलाके में बाढ़ के बाद भी रेलवे विभाग, पेट्रोलियम विभाग सहित प्रशासन की ओर से इलाके का मुआयना किया गया. लेकिन उनकी योजनायें कछुए की रफ्तार से चल रही है. जिससे इलाकेवासियों को फिर से बाढ़ की स्थिति झेलनी पड़ रही है. समस्या का निदान नहीं पर इलाकावासियों ने बृहत आन्दोलन की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement