Advertisement
सिलीगुड़ी : लायंस तराई के युवाओं ने भरी ‘उर्जा’
बच्चों को सूरमा फिल्म दिखाकर चेहरे पर दी ‘मुस्कान’ सिलीगुड़ी : लायंस इंटरनेशनल के साथ हाल ही में जुड़ी लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई की युवा विंग तराई उर्जा ने जबरदस्त तरीके से ‘उर्जा’ भरी. तराई उर्जा की पहली कार्यकारिणी के युवा कार्यकर्ताओं ने वर्ष भर समाजसेवा मूलक कई आयाम शुरु करने के लिए भावी […]
बच्चों को सूरमा फिल्म दिखाकर चेहरे पर दी ‘मुस्कान’
सिलीगुड़ी : लायंस इंटरनेशनल के साथ हाल ही में जुड़ी लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई की युवा विंग तराई उर्जा ने जबरदस्त तरीके से ‘उर्जा’ भरी. तराई उर्जा की पहली कार्यकारिणी के युवा कार्यकर्ताओं ने वर्ष भर समाजसेवा मूलक कई आयाम शुरु करने के लिए भावी योजनाओं का खाका तैयार किया है.
सेवा प्रकल्पों की पहली कड़ी के तहत गुरुवार को प्रकल्प ‘उर्जा मुस्कान’ का आयोजन किया गया. स्थानीय चेकपोस्ट स्थित वेगा सर्किल मॉल के मल्टीप्लेक्स में समाज के 31 ऐसे बच्चों को ‘सूरमा’ फिल्म दिखायी गयी, जिसकी वो कभी कल्पना भी नहीं कर सकते.
उर्जा मुस्कान का उद्देश्य इन बच्चों में सपनों का संचार करना और चेहरे पर मुस्कान दिलाना था. इसके अलावा प्रकल्प ‘उर्जा सृष्टि’ के तहत निर्मला कांवेंट स्कूल द्वारा संचालित इवनिंग स्कूल के इन बच्चों को हरियाली बचाने और प्रदूषण से बचने की सीख दी गयी. इसके लिए बच्चों के बीच पौधे भी बांटे गये. संयोजक सह समाजसेवी सुशील मित्तल ने बच्चों के लिए सूरमा फिल्म का इंतजाम किया.
इसके लिए क्लब की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया. पहले दिन का दोनों सेवा प्रकल्प तराई उर्जा की पहली अध्यक्ष स्वाति पारख, प्रोजेक्ट चेयरमैन हर्षवर्धन मित्तल, प्रोजेक्ट संयोजक आकृति अग्रवाल व डायरेक्टर हर्षित अग्रवाल के अगुवायी में आयोजित हुआ. लायंस तराई के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, महिला विंग तराई शक्ति की अध्यक्ष सुजाता धिरासरिया, उपाध्यक्ष रितु बंसल, मंत्री सीमा अग्रवाल के अलावा तराई उर्जा के भावेश धिरासरिया, अक्षय नांगिया, शुभम मित्रुका, अर्पित बांका अंकित जालान, जतिन अग्रवाल, नेहा जालान व अन्य बड़ी संख्या में मौजूद थे. क्लब के सेवा प्रकल्प के चेयरमैन सिद्धार्थ धनोटिया ने प्रकल्प को सफल बनाने के लिए पूरी टीम के कार्यों की तारीफ कर हौसला बढ़ाया. मंत्री गौरव बंसल ने आगंतुकों व बच्चों को धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement