23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के नाबालिग छात्र का दोबारा हुआ पोस्टमार्टम

सिलीगुड़ी : बिहार की राजधानी पटना के एक नाबालिग छात्र की दार्जिलिंग के हॉस्टल में अस्वाभाविक मौत का मामला रहस्यमय बना हुआ है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में मृत छात्र का दोबारा पोस्टमार्ट कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृत छात्र के पिता दीपक कुमार व अन्य परिजन शव को लेकर […]

सिलीगुड़ी : बिहार की राजधानी पटना के एक नाबालिग छात्र की दार्जिलिंग के हॉस्टल में अस्वाभाविक मौत का मामला रहस्यमय बना हुआ है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में मृत छात्र का दोबारा पोस्टमार्ट कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृत छात्र के पिता दीपक कुमार व अन्य परिजन शव को लेकर रविवार की शाम पटना रवाना हो गये.
दार्जिलिंग सदर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिवारवालों ने विद्यालय प्रबंधन पर ही आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, मृत छात्र का नाम आदित्य राज (11) है. वह बिहार के पटना का निवासी है. बीते 17 जुलाई को ही उसका दाखिला दार्जिलिंग के गुड स्टार्ट मॉन्टेसरी स्कूल में कराया था. दाखिले के चौथे दिन ही उसकी मौत की खबर परिवार वालों को स्कूल की ओर से दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई की सुबह छात्र को कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया.
विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी देने के साथ छात्र को दार्जिलिंग सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया. जानकारी मिलते ही मृत छात्र के परिवार वाले भी फौरन रवाना होकर दार्जिलिंग पहुंचे. मृत छात्र के पिता दीपक कुमार ने बताया कि पटना से आदित्य के तीन मित्रों ने भी तीन महीना पहले दार्जिलिंग के उसी स्कूल में दाखिला लिया था. आदित्य की सहमति से ही उसे दार्जिलिंग में भर्ती कराया था. वह पटना से पांचवीं पास कर यहां आया था. लेकिन चार दिन के अंतराल में ही उसकी मौत हो गयी. दीपक कुमार ने बेटे की आत्महत्या की बात को मानने से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि आदित्य काफी हंसमुख था. D

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें