Advertisement
जहरीली चाय पीने से पांच की हालत गंभीर
इस्लामपुर : चायपत्ती समझकर गलती से कीटनाशक की बनी चाय पीने से पांच लोगों की हालत गंभीर हो गयी. घटना सोमवार को उत्तर दिनाजपुर जिले अंतर्गत चोपड़ा थाना क्षेत्र के लालबाजार गांव में घटी है. सभी घायलों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां हालत चिंताजनक बनी हुई है. परिवारिक सूत्रों से […]
इस्लामपुर : चायपत्ती समझकर गलती से कीटनाशक की बनी चाय पीने से पांच लोगों की हालत गंभीर हो गयी. घटना सोमवार को उत्तर दिनाजपुर जिले अंतर्गत चोपड़ा थाना क्षेत्र के लालबाजार गांव में घटी है. सभी घायलों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां हालत चिंताजनक बनी हुई है.
परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल हुसैन की बेटी फरजुनिशा ने पारिवारिक सदस्यों के लिए चाय बनायी. चाय बनाते समय किशोरी ने अनजाने में चाय पत्ती की जगह खेतों में कीड़ा मारने के लिए रखे कीटनाशक को चाय में डाल दिया. चाय बनने के बाद सभी लोगों चाय पी ली. लेकिन अब्दुल हुसैन चाय की चुस्की लेते ही समझ गये. यह चाय पीने के बाद परिवार के पांच सदस्य बीमार पड़ गये. उनलोगों को तत्काल इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सभी की हालत चिंताजनक बतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement