Advertisement
घुसुड़ी से नवान्न तक चलायी जायें बसें : गौतम
तृणमूल पार्षद ने मंत्री-सांसद के सामने रखी उत्तर हावड़ा के लोगों की दीर्घकालिक समस्या इस रूट पर नहीं चलती एक भी बस, हजारों लोग रोज होते हैं परेशान हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के 11 नंबर वार्ड से पार्षद गौतम चौधरी ने घुसुड़ी इलाके से राज्य सचिवालय नवान्न तक बस सेवा शुरू करने की मांग […]
तृणमूल पार्षद ने मंत्री-सांसद के सामने रखी उत्तर हावड़ा के लोगों की दीर्घकालिक समस्या
इस रूट पर नहीं चलती एक भी बस, हजारों लोग रोज होते हैं परेशान
हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के 11 नंबर वार्ड से पार्षद गौतम चौधरी ने घुसुड़ी इलाके से राज्य सचिवालय नवान्न तक बस सेवा शुरू करने की मांग की है.
सलकिया संघश्री मैदान के पास आयोजित पार्टी के 11 नंबर वार्ड राजनीतिक चिंतन शिविर में खेल राज्य मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला व सांसद प्रसून बनर्जी के सामने उन्होंने उत्तर हावड़ा के लोगों की इस दीर्घकालिक समस्या को रखते हुए कहा कि घुसुड़ी से नवान्न जाने के लिए एक भी बस नहीं है.
स्थानीय लोगों को वाहन बदलकर वहां जाना पड़ता है. इसमें समय तो बर्बाद होता ही है, खर्च भी अधिक होता है. हावड़ा मैदान इलाके में जिला अस्पताल, हावड़ा नगर निगम मुख्यालय, जिलाशासक कार्यालय, हावड़ा अदालत समेत कई महत्वपूर्ण कार्यालय व प्रतिष्ठान हैं.
उत्तर हावड़ा से हर रोज 2500-3000 लोग वहां आना-जाना करते हैं. यातायात के पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है. विजय कृष्ण गर्ल्स काॅलेज जानेवालीं छात्राओं को भी काफी समस्या होती है.
मंत्री-सांसद ने पार्षद की बातों को गंभीरता से लेते हुए इस बारे में परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी से बातचीत करने का आश्वासन दिया है. चिंतन शिविर में 11 नंबर वार्ड के अध्यक्ष बापी साहा, 12 नंबर वार्ड के अध्यक्ष तरुण घोष, तृणमूल के सक्रिय कार्यकर्ता संजय दास, प्रकाश दास, दिलीप दत्त, जयंत माइती, तापस बनर्जी, राजीव पांडेय, शंभु भट्टाचार्य, संजय पाल, शंकर घोष समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement