Advertisement
बाजार में बिक रही हैं हाइब्रिड बांग्लादेशी मुर्गी
रायगंज : इन दिनों उत्तर दिनाजपुर जिले के बाजारों में बांग्लादेश से आयी हाइब्रिड सोना मुर्गी छा रही है. देखने में आम मुर्गियों की तरह यह बेस्वाद और गंधहीन होती हैं. बांग्लादेश से चोरी के रास्ते बाजार में पैठ बना रही ये मुर्गियां आम पोल्ट्री मुर्गियों की तुलना में सस्ती होती हैं. इसलिए इन मुर्गियों […]
रायगंज : इन दिनों उत्तर दिनाजपुर जिले के बाजारों में बांग्लादेश से आयी हाइब्रिड सोना मुर्गी छा रही है. देखने में आम मुर्गियों की तरह यह बेस्वाद और गंधहीन होती हैं. बांग्लादेश से चोरी के रास्ते बाजार में पैठ बना रही ये मुर्गियां आम पोल्ट्री मुर्गियों की तुलना में सस्ती होती हैं. इसलिए इन मुर्गियों के दाम भी कम हैं.
जानकारी अनुसार इस सोना मुर्गी के एक जोड़ा चूजे का मूल्य 35 से 40 रुपये है. हालांकि देशी मुर्गियों के चूजे 60 से 70 रुपये जोड़ा के हिसाब से बिकते हैं. ये मुर्गियां सस्ती होने से इसमें लाभ अधिक है. यही वजह है कि कुछ व्यवसायी सोना मुर्गी के पालन में अधिक रूचि ले रहे हैं. बांग्लादेश से आने वाली इस सोनी मुर्गियों की चूजों को उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, मालदा के अलावा पड़ोसी राज्य असम, बिहार और झारखंड तक आपूर्ति की जा रही है.
स्थानीय एक मुर्गी व्यवसायी ने बताया कि दाम में सस्ते और लाभजनक होने के चलते बांग्लादेश से सोना मुर्गियां मंगायी जा रही हैं. देखने में ये बिल्कुल देशी मुर्गियों की तरह होती हैं. हालांकि स्वाद में उतना बढ़िया नहीं है. बांग्लादेश से आने वाली मुर्गियों और उनके अंडे सस्ते होने के चलते इनकी तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द इन पर लगाम लगाना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर साधारण उपभोक्ता ठगे जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement