22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन हजार घरों में लगेंगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

कवायद. पहाड़ पर पानी की किल्लत को दूर करने का प्रयास नौ फरवरी से कालिम्पोंग में भी शुरू होगा सर्वे दार्जिलिंग के घरों, होटलों को रंगने की अपील दार्जिलिंग : दार्जिलिंग नगरपालिका तीन हजार परिवारों को वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट की सुविधा देगी. शनिवार को शहर के चौरस्ता के खुला मंच में नगरपालिका ने वाटर हार्वेस्टिंग […]

कवायद. पहाड़ पर पानी की किल्लत को दूर करने का प्रयास

नौ फरवरी से कालिम्पोंग में भी शुरू होगा सर्वे
दार्जिलिंग के घरों, होटलों को रंगने की अपील
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग नगरपालिका तीन हजार परिवारों को वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट की सुविधा देगी. शनिवार को शहर के चौरस्ता के खुला मंच में नगरपालिका ने वाटर हार्वेस्टिंग के शुभारंभ के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जीटीए प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग उपस्थित थे. उनके अलावा दार्जिलिंग नगरपालिका की चेयरपर्सन प्रतिभा राई, वाइस चेयरमैन सागर तमांग, विभागीय अधिकारी असीम सरकार खास तौर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री तमांग ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट की सुविधा के लिए तीन हजार गरीब परिवारों की सूची भी तैयार कर ली गयी है.
श्री तमांग ने नारियल फोड़कर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया.
जीटीए चेयरमैन ने कहा कि लाभार्थी परिवार प्रोजेक्ट का पूरा लाभ उठायें और मिलनेवाली राशी का दुरुयोग नहीं करें. उन्होंने कहा कि अगर यह प्रोजेक्ट दार्जिलिंग में सफल रहा, तो कर्सियांग, मिरिक और कालिम्पोंग नगरपालिका क्षेत्रों में भी यह प्रयोग दोहराया जायेगा. श्री तमांग ने कहा कि दार्जिलिंग में काफी बारिश होती है, फिर भी पानी की किल्लत रहती है. इस समस्या से निपटने में वाटर हार्वेस्टिंग के काफी मददगार साबित होने की उम्मीद है. वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सर्वे करने के वास्ते आगामी 9 फरवरी को एक टीम कालिम्पोंग जायेगी.
जीटीए चेयरमैन ने यह भी कहा कि दार्जिलिंग एक पर्यटन स्थल है, जहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं. यहां के लोग लाखों रुपये खर्च करके घर, भवन और होटल आदि बनाते हैं, लेकिन उनका रंग-रौगन करके नहीं रखते हैं. इससे शहर अच्छा नहीं दिखता है. लोग अपने घर, होटल आदि को रंग करके रखेंगे तभी पहाड़ हंसेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें