9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा मेडिकल कॉलेज: मेडिकल अधिकारियों ने की जांच, रिपोर्ट में बच्चा नहीं बदले जाने का किया गया दावा

मालदा: मालदा मेडिकल कॉलेज में बच्चा बदलने का आरोप बेबुनियाद है. आरोप लगने के 24 घंटे के अंदर ही यह रिपोर्ट पांच मेडिकल अधिकारियों की जांच टीम ने वाइस प्रिंसिपल को दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिकायत करनेवाली महिला सुनीता कर्मकार ने जिस समय लड़की को जन्म दिया उसके आधा घंटे पहले […]

मालदा: मालदा मेडिकल कॉलेज में बच्चा बदलने का आरोप बेबुनियाद है. आरोप लगने के 24 घंटे के अंदर ही यह रिपोर्ट पांच मेडिकल अधिकारियों की जांच टीम ने वाइस प्रिंसिपल को दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिकायत करनेवाली महिला सुनीता कर्मकार ने जिस समय लड़की को जन्म दिया उसके आधा घंटे पहले ही एक अन्य महिला ने लड़के को जन्म दिया था. इसके अलावा प्रसव के बाद सुनीता को उसकी बच्ची दिखायी भी गयी थी. उस समय वह पूरे होश में थी और उसने बच्ची को अच्छे से देखा भी था. लेकिन ससुरालवालों के दबाव में वह लड़की को लेने से इनकार कर रही है और लड़का होने का दावा कर रही है.

वाइस प्रिंसिपल अमित दां ने बताया कि जांच कमिटी की रिपोर्ट मिल गयी है. रिपोर्ट में प्रमाणित किया गया है कि उक्त महिला ने लड़की को ही जन्म दिया था. महिला ससुरालवालों के दबाव में लड़का होने की बात कह रही है. पूरे मामले की जानकारी इंगलिशबाजार थाने को दी गयी है. फिलहाल नवजात बच्ची को एसएनसीयू में रखा गया है. महिला बच्ची को दूध भी नहीं पिला रही है. मेडिकल कॉलेज की ओर से उसके लिए ब्रेस्ट मिल्क की व्यवस्था की गयी है. महिला के परिवार को भी इस बारे में बता दिया गया है.

इधर गाजोल थाना इलाके की रहनेवाली महिला सुनीता कर्मकार अब भी अड़ी हुई है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन उसे पुत्र संतान दे. सुनीता के पति गोविंद टीकादार ने बताया कि मेरी पत्नी ने हमें बताया कि लड़का हुआ है. लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन लड़की होने की बात कह रहा है. किस बात पर हम विश्वास करें? हम कन्या संतान को लेने को तैयार नहीं हैं. मेरी पत्नी को लड़का हुआ है और हम लड़का लेकर ही घर जायेंगे.

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि सुनीता को लड़की ही हुई है. अगर वह अपनी संतान को लेने को राजी नहीं होती है तो कानून के हिसाब से कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें