8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपरवाइजर को दैनिक 180 रुपये व श्रमिक को 140 रुपये दैनिक पारिश्रमिक मिलता है, सफाई कर्मियों की कम संख्या पर विपक्ष ने जतायी चिंता

कोलकाता. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि कोलकाता नगर निगम में सफाई कर्मियों की भारी किल्लत है, जिसके कारण शहर की साफ-सफाई का काम प्रभावित हो रहा है. निगम के मासिक अधिवेशन में यह मुद्दा उठाते हुए माकपा की तीस्ता विश्वास ने कहा कि सफाई विभाग में किसी कर्मचारी के मारे जाने अथवा रिटायर होने […]

कोलकाता. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि कोलकाता नगर निगम में सफाई कर्मियों की भारी किल्लत है, जिसके कारण शहर की साफ-सफाई का काम प्रभावित हो रहा है. निगम के मासिक अधिवेशन में यह मुद्दा उठाते हुए माकपा की तीस्ता विश्वास ने कहा कि सफाई विभाग में किसी कर्मचारी के मारे जाने अथवा रिटायर होने पर उसके स्थान पर नयी नियुक्ति क्यों नहीं की जाती है.

निगम प्रशासन पिछले एक वर्ष से नयी नियुक्ति का आश्वासन दे रहा है, लेकिन उस पर अभी तक अमल नहीं किया गया. माकपा के ही मृत्युंजय चक्रवर्ती ने कहा कि सफाई कर्मियों की संख्या में कमी एक बड़ी समस्या बन गयी है. सभी पार्षद इस समस्या से परेशान है, क्योंकि सफाई कर्मचारियों के कम होने से काम प्रभावित हो रहा है. हमें लोगों को जवाब देना में मुश्किल होता है. इसके जवाब में विभागीय मेयर परिषद सदस्य देवब्रत मजूमदार ने कहा कि नयी नियुक्ति के लिए हम लोगों ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है.

अपने स्तर पर हम लोगों ने धीरे-धीरे नियुक्ति प्रक्रिया को आरंभ भी किया है, लेकिन यह कहना गलत है कि कर्मियों की कमी से सफाई का काम प्रभावित हाे रहा है. सौ दिन रोजगार के कर्मचारी दिन में दो बार सफाई का काम कर रहे हैं. इसके अलावा दस से अधिक बाेरो में काफी संख्या में अस्थायी सफाई कर्मचारियों को काम पर लगाया गया है. श्री मजुमदार ने कहा कि जमाना तकनीक का है.

हम लोग भी सफाई के काम में तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. कचरा उठाने के लिए हम लोगों ने शहर में 20 बैटरी चालित गाड़ियां चलायी थीं. इनका काम देखते हुए हम लोगों ने एक संस्था को 100 बैटरी चालित गाड़ियाें का ऑर्डर दिया है. इन गाड़ियों के मिलने पर हम लोग इसे फिलहाल उन वार्डों को देंगे, जहां कंपैक्टर लगाये गये हैं. जल्द ही 500 आैर गाड़ियां खरीदी जायेंगी. उसके बाद सभी वार्ड को यह बैटरी चालित गाड़ी उपलब्ध करायी जायेगी. मेयर परिषद सदस्य ने कहा कि आनेवाले दिनों में शहर में ट्रकों से कचरा नहीं ढाेया जायेगा, बल्कि केवल कंपैक्टर ही चलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें