9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र के खिलाफ पेट्रोल पंप कारोबारियों का फूटा गुस्सा

सिलीगुड़ी. एक जुलाई से जीटीएस लागू करने को लेकर जहां पूरे देश में कपड़ा कारोबारियों द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध तल्ख तेवर लगातार जारी है. वहीं, केंद्रीय नीतियों के विरुद्ध अब पेट्रोल कारोबारियों का भी गुस्सा फूट पड़ा है. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पंपों पर लागू डेली प्राइसिंग सिस्टम के विरोध में बुधवार […]

सिलीगुड़ी. एक जुलाई से जीटीएस लागू करने को लेकर जहां पूरे देश में कपड़ा कारोबारियों द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध तल्ख तेवर लगातार जारी है. वहीं, केंद्रीय नीतियों के विरुद्ध अब पेट्रोल कारोबारियों का भी गुस्सा फूट पड़ा है. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पंपों पर लागू डेली प्राइसिंग सिस्टम के विरोध में बुधवार को पूरे उत्तर बंगाल में सभी कंपनी के पेट्रोल पंप 24 घंटे बंद रहे.

सभी पेट्रोल पंपों पर कारोबारियों ने ‘नो पर्चेज, नो सेल’ का पोस्टर चिपका कर केंद्र सरकार की डेली प्राइसिंग सिस्टम का विरोध जताया. पेट्रोल पंपों पर यह हड़ताल उत्तर बंगाल के सभी पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर किया गया.

एसोसिएशन के सदस्य सह पेट्रोल पंप के एक डीलर अजीत सिंह का कहना है कि सरकार द्वारा पेट्रोल पंपों पर लागू डेली प्राइसिंग सिस्टम अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार की कीमत के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल की कीमत तय करेगी. जो काफी जटिल प्रक्रिया है और इसका खामियाजा आम जनता को ही भुगतना पड़ेगा. आज के 24 घंटा हड़ताल से तेल कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा वहीं आम लोगों को पेट्रोल और डीजल के लिए काफी परेशानियां उठानी पड़ी. साथ ही उत्तर बंगाल के कच्चे माल के व्यवसायियों को भी भारी नुकसान हुआ है वहीं, सरकार को भी राजस्व की काफी हानी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें