झाड़ग्राम : हाथी के हमले से युवक हुआ जख्मी, ग्रामीणों में दहशत

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत पुकुरिया के वृंदावनपुर गांव से सटे जंगल में हाथी के हमले से एक युवक जख्मी हो गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 11, 2025 12:44 AM

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत पुकुरिया के वृंदावनपुर गांव से सटे जंगल में हाथी के हमले से एक युवक जख्मी हो गया. घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत है. घायल युवक का नाम सुरेन मुर्मू (36) है. वह वृंदावनपुर गांव का निवासी है. मालूम हो कि वृंदावनपुर गांव जंगल से सटा हुआ है.

जंगल में तीन हाथी मौजूद हैं. जंगल में चरने गये मवेशियों को सुरेन लाने गया था. इसी दौरान जंगल में मौजूद एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया. कमर के ऊपर हाथी का दांत लगने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे झाड़ग्राम मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. वहीं, घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया है. वन विभाग का कहना है कि वनकर्मी हाथियों की हरकतों पर नजर रख रहे हैं. जल्द ही हाथियों को इलाके से खदेड़ा जायेगा. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में मौजूद हाथी गांव में प्रवेश करके उत्पात मचा सकते हैं. ग्रामीणों ने जान माल क्षति होने की आशंका जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है