बच्चा चोर होने के संदेह में महिला से बदसलूकी
बशीरहाट थाना क्षेत्र के दंडीरहाट स्टेशनपाड़ा इलाके में सोमवार को बच्चा चोर होने के संदेह में एक महिला से बदसलूकी की गयी.
बशीरहाट. बशीरहाट थाना क्षेत्र के दंडीरहाट स्टेशनपाड़ा इलाके में सोमवार को बच्चा चोर होने के संदेह में एक महिला से बदसलूकी की गयी. उसे पकड़ कर रखा गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची बशीरहाट थाने की पुलिस महिला को छुड़ाकर ले गयी. तभी ग्रामीण भड़क गये. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी का पीछा किया. घटना से इलाके में तनाव है. सूत्रों के अनुसार, इलाके में एक घर का गेट खोल कर एक अज्ञात महिला घुस गयी थी. घर में एक बच्चा था. तभी पास के एक घर की अन्य महिला ने उस अज्ञात महिला को देखकर शोर मचाया. इसके बाद घर के अन्य सदस्यों ने जाकर उस महिला को पकड़ लिया. लोगों का आरोप है कि महिला को पहले भी इलाके में देखा गया था. आरोप है कि वह बच्चा चोरी करने के लिए आयी थी. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर कथित तौर पर बदसलूकी की. खबर मिलते ही बशीरहाट थाने की पुलिस पहुंची और महिला को ग्रामीणों की भीड़ से छुड़ाकर अपने हिरासत में लेकर रवाना हुई. पुलिस उक्त महिला से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
