तारकेश्वर श्रावणी मेला यात्रा के दौरान दो हादसों में दो श्रद्धालुओं की हुई मौत

तारकेश्वर में श्रावणी मेला जाने के दौरान हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 12, 2025 12:30 AM

प्रतिनिधि, हुगली.

तारकेश्वर में श्रावणी मेला जाने के दौरान हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. पहली घटना रविवार रात सिंगुर के देशापाड़ा इलाके में हुई, जहां करंट लगने से एक युवक की जान चली गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

ट्रांसफॉर्मर से टकराया झंडा, निकली चिंगारी : जानकारी के अनुसार, बारुईपुर इलाके के 17 श्रद्धालुओं का दल सेवड़ाफुली से जल उठाकर पैदल तारकेश्वर जा रहा था. सिंगुर के देशापाड़ा में वे सड़क किनारे आराम कर रहे थे. पास में बिजली का एक ट्रांसफॉर्मर था. दल के एक सदस्य के हाथ में लंबी रॉड पर लगा स्टील का झंडा था, जो लापरवाही से ट्रांसफॉर्मर से टकरा गया. इसके बाद जोरदार धमाका और चिंगारी निकली. हादसे में दो श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गये.

सिंगुर थाने की पुलिस ने दोनों को सिंगुर ट्रॉमा केयर सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुमन नस्कर (17), निवासी बिंध्याखली, बारुईपुर को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल देव घरामी को श्रीरामपुर अस्पताल रेफर किया गया. मृतक के मित्र विकास नस्कर ने बताया कि घटना ने उन्हें सदमे में डाल दिया है.

बाइक से जाते समय बिगड़ी तबीयत

दूसरी घटना सोमवार सुबह तारकेश्वर इलाके में बाजितपुर चौमाथा के पास हुई. सेवड़ाफुली निमाई तीर्थ घाट से जल लेकर 10 दोस्तों का एक बाइक दल तारकेश्वर मंदिर जा रहा था.

मंदिर में प्रवेश से पहले उनके समूह का एक सदस्य अचानक अस्वस्थ हो गया. बीमार युवक को तुरंत तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान अमित पाखरे (36), निवासी बाली, हावड़ा के रूप में हुई. उसके मित्र कमल पाखरे ने बताया कि बाइक से उतरते ही अमित ने सीने में दर्द और तबीयत खराब होने की शिकायत की थी. दोनों मामलों में पुलिस ने अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है