मेरे खिलाफ 181 मामले दर्ज हैं और दो-चार होने से भी दिक्कत नहीं- अर्जुन सिंह

नबान्न अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कई मामले दर्ज किये गये हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 12, 2025 12:32 AM

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

नबान्न अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कई मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें न्यू मार्केट में तृणमूल हॉकर्स यूनियन के दफ्तर में तोड़फोड़ करने के आरोप में बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सोमवार को श्री सिंह ने सत्तारूढ़ दल और पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. जगदल में श्री सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया कि उनके खिलाफ इस समय 181 मामले दर्ज हैं. दो-चार और होने से भी कोई दिक्कत नहीं है.

उन्होंने तृणमूल सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर उनके खिलाफ 2000 एफआईआर हो जाये तो उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो जायेगा. उन्होंने कहा कि वह ममता बनर्जी की ताकत देखना चाहते हैं कि वह उनके खिलाफ कितने मामला दर्ज कर सकती है, जितनी ज्यादा एफआइआर करेंगी, उनका आंदोलन उतना ही तेज होगा. श्री सिंह ने पुलिस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर 2026 में तृणमूल की सरकार की विदाई निश्चित है और भाजपा की सरकार में पुलिस के खिलाफ ””””नो एफआइआर नो गिरफ्तारी, बल्कि फैसला ऑन द स्पॉट होगा.”””” उन्होंने कहा कि उस वक्त कंपलसरी वेटिंग में ऐसी जगह भेजा जायेगा कि समझ में आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है