हवाला के जरिये आई-पैक के बैंक खाते में जमा हुए करोड़ों रुपए, शुभेंदु अधिकारी का टीएमसी पर गंभीर आरोप

Suvendu Adhikari on I-PAC TMC: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और उसका इलेक्शन मैनेजमेंट करने वाली कंपनी आई-पैक पर गंभीर आरोप लगाये हैं. शुभेंदु ने कहा है कि 170 करोड़ रुपए का सरकार ने एक ठेका दिया था. इसमें से 16 करोड़ रुपए हवाला के जरिए आई-पैक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये गये.

By Mithilesh Jha | January 10, 2026 11:24 AM

Suvendu Adhikari on I-PAC TMC: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजनीतिक सलाहकार कंपनी आई-पैक के कोलकाता कार्यालय और उसके निदेशक के घर पर छापेमारी के बाद पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष ने आई-पैक पर गंभीर आरोप लगाये हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि आई-पैक के बैंक खाते में करोड़ों रुपए हवाला के जरिये जमा हुए हैं.

शुभेंदु अधिकारी ने आई-पैक और ममता बनर्जी को लपेटे में लिया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी और आई-पैक को लपेटे में लिया है. उन्होंने कोलकाता में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आई-पैक के बैंक खाते में हवाला के जरिये 16 करोड़ रुपए ट्रांसफर किये गये थे.

170 करोड़ के टेंडर मामले में 16 करोड़ आई-पैक के खाते में हुए ट्रांसफर

शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि वर्ष 2021 में एक निजी एजेंसी को 170 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया था. उस राशि में से कथित तौर पर 16 करोड़ रुपए काकद्वीप के एक बैंक से आई-पैक के खाते में ट्रांसफर किये गये थे. भाजपा नेता ने लेन-देन से संबंधित विशिष्ट चेक नंबरों का भी हवाला दिया.

ईडी की छापेमारी में सरकारी दखलंदाजी जघन्य अपराध – शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने आई-पैक के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के दौरान कथित दखलअंदाजी को जघन्य अपराध करार दिया. कहा कि इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Suvendu Adhikari on I-PAC TMC: कोयला तस्करी मामले में ईडी ने कोलकाता में की थी छापेमारी

ईडी ने कोयला तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को आई-पैक के कार्यालय में तलाशी ली थी. इस दौरान मुख्यमंत्री और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर समेत राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसमें हस्तक्षेप किया. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह कानून का घोर उल्लंघन है.

शुभेंदु ने कहा- बेवजह केंद्रीय एजेंसियों को बनाया जाता है निशाना

शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. कहा कि यह कोई नयी बात नहीं है. पिछले 15 वर्षों में ईडी, सीबीआई, एनआईए और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों को बंगाल में निशाना बनाया गया है. इन लोगों पर जानलेवा हमले हुए. झूठी एफआईआर दर्ज की गयीं, बेबुनियाद आरोप लगाये गये. यहां तक कि उनकी गिरफ्तारियां भी हुईं.

लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति असम्मान का भाव दर्शाता है टीएमसी का व्यवहार

नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि ऐसी सभी एफआईआर को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी. मामलों की गहन जांच के बाद साबित हुआ कि आरोप मनगढ़ंत थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ विरोध के नाम पर तृणमूल कांग्रेस जिस तरह का माहौल बना रही है, वह कानून और लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति असम्मान दर्शाता है.

भाजपा नेता ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये

इतना ही नहीं, भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन से जुड़ा भ्रष्टाचार इस मामले की जड़ में है. उनके अनुसार, पश्चिम बंगाल को इस योजना के तहत लगभग 8,000 करोड़ रुपए मिले, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें

Video: हल्लाबोल करना है, तो इजाजत लेकर जंतर-मंतर पर बैठ जाओ, टीएमसी सांसदों के प्रदर्शन पर बोले शुभेंदु अधिकारी

I-PAC पर ED Raid से बौखलायीं ममता बनर्जी, कहा- मिस्टर प्राइम-मिनिस्टर, प्लीज कंट्रोल योर होम मिनिस्टर

प्रतीक जैन के घर से सबूत उठा ले गयीं ममता बनर्जी, I-PAC के ठिकानों पर रेड मामले में ईडी का गंभीर आरोप

Gangasagar Mela Fire: गंगासागर मेला क्षेत्र में लगी आग, शुभेंदु के सोशल मीडिया पोस्ट पर ट्रोल हुईं ममता बनर्जी