गुजरात के व्यवसायी को गहने देने के बहाने बुला कर “25 लाख छीने
गुजरात के एक व्यवसायी से कम कीमत पर सोने के सिक्के देने के बहाने बुलाकर लाखों रुपये छीन लेने के मामले में जेबीपुर थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
21.5 लाख रुपये सहित अन्य सामान बरामद
संवाददाता, हावड़ा.
गुजरात के एक व्यवसायी से कम कीमत पर सोने के सिक्के देने के बहाने बुलाकर लाखों रुपये छीन लेने के मामले में जेबीपुर थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में वसीम अकरम, शेख रिजवान और अली हुसैन शामिल हैं. शेख रिजवान मुख्य आरोपी है. इनके पास से 21.5 लाख रुपये, 600-700 नकली सोने के सिक्के, नकली नोट बनाने के लिए कागज सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. इन तीनों ने व्यवसायी से 25 लाख रुपये छीन लिये थे. यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में एसपी सुबीमल पाल ने दी. उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यवसायी का नाम मोहम्मद यासीन हनीफ है. उनका बैग का कारोबार है. एसपी ने बताया कि दो आरोपियों को हुगली के जंगीपाड़ा से और एक को पांचला से गिरफ्तार किया गया है.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष शेख रिजवान काम के सिलसिले में गुजरात गया था. वहां उसकी मुलाकात बैग व्यवसायी मोहम्मद यासीन हनीफ ने हुई. उसने व्यवसायी को कम कीमत पर सोने का सिक्का देने का प्रलोभन दिया. व्यवसायी को सोने के सिक्के देने के लिए बदमाशों ने उन्हें हावड़ा बुलाया. वह हावड़ा पहुंचे. बदमाश उन्हें लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे खड़गपुर शाखा के आमता-हावड़ा रूट पर सुनसान रेलवे स्टेशन जेबीपुर के महेंद्रलाल सरकार स्टेशन पर लेकर गये. यहां बदमाशों ने उन्हें नकली सोने के सिक्के दिये. व्यवसायी ने सिक्का लेने से इनकार कर दिया. इसी समय तीनों ने उनसे 25 लाख रुपये छीन लिये और वहां से भाग निकले. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने जांच शुरू की. इस मामले की जांच के लिए पुलिस के सीनियर अधिकारियों को लगाया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक-एक करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. चौथा आरोपी अभी भी फरार है. एसपी ने कहा कि 21.5 लाख रुपये बरामद कर पीड़ित को सौंप दिये गये है. पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
