लिलुआ में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
लिलुआ थाना अंतर्गत जगदीशपुर इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने उसके महिला ट्यूटर के पति को गिरफ्तार किया है.
हावड़ा. लिलुआ थाना अंतर्गत जगदीशपुर इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने उसके महिला ट्यूटर के पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम महिदुल हाजरा है. गुरुवार को आरोपी को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार, यह घटना नौ अगस्त की है. पीड़िता उस दिन दोपहर अपनी एक सहेली को लेकर ट्यूटर को ट्यूशन की फीस देने के लिए उनके घर गयी थी. ट्यूटर घर पर नहीं थी. बताया जा रहा है कि ट्यूटर के पति ने पीड़िता की सहेली को रुपये देकर बाहर से खुदरा लाने के लिए कहा. जब वह रुपये खुदरा कराने बाहर चली गयी तो मौका पाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. बाद में घर पहुंची पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर मामले का खुलासा हुआ. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि की. इसके बाद थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने पॉस्को धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
