इंजीनियरिंग कॉलेज में मरीन इंजीनियर की मौत का रहस्य बरकरार

सांकराइल के सीकॉम इंजीनियरिंग कॉलेज में मरीन इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे प्रथम वर्ष के छात्र कपिल कुमार (22) की मौत का रहस्य बरकरार है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 12, 2025 12:36 AM

पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज

ड्राइविंग पुल के पास लगे सीसीटीवी खराब होने से बढ़ी परेशानी

संवाददाता, हावड़ा.

सांकराइल के सीकॉम इंजीनियरिंग कॉलेज में मरीन इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे प्रथम वर्ष के छात्र कपिल कुमार (22) की मौत का रहस्य बरकरार है. मृत छात्र के परिजन इस घटना को अस्वाभाविक मौत नहीं, बल्कि हत्या बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि कपिल तैराकी में दक्ष था. ऐसे में ड्राइविंग पुल मे डूबने से मौत का सवाल ही नहीं उठता है. वहीं, सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की गयी है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है.

पुलिस के लिए परेशानी की बात यह हो गयी है कि जिस ड्राइविंग पुल से कपिल कुमार को अचेत हालत में बरामद किया गया था, वहां पर लगे सभी सीसीटीवी खराब हैं. वहीं, मृत छात्र की बहन मोनिका ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मोनिका ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन सहयोग नहीं कर रहा है. सीसीटीवी फुटेज उनलोगों को नहीं दिखाया जा रहा है.

उसने बताया कि कपिल के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. यह अस्वाभाविक मौत नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गयी है. दूसरी ओर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस कॉलेज परिसर के अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. कॉलेज के सुरक्षा गार्ड और कपिल के दोस्तों के बयान लिये जा रहे हैं. वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने असहयोग करने के आरोप को गलत बताया है. प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों को हिमाचल प्रदेश से कोलकाता आने के लिए हवाई जहाज के टिकट दिये गये थे. सारी जानकारी परिजनों को दी गयी है. हर तरह का सहयोग किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम को कॉलेज परिसर के अंदर डाइविंग पुल में कपिल कुमार को अचेत हालत में बरामद किया गया था. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला कपिल ने डेढ़ महीने पहले यहां मरीन इंजीनियरिंग विभाग में दाखिला लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है