WB News: संदेशखाली में अब पुलिसकर्मियों पर हमला, तृणमूल कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने पहुंची थी टीम

Mob Attacked Police Team in Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. इसमें एक अधिकारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में हुई है. उसी संदेशखाली में, जहां 2 साल पहले शेख शाहजहां के समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला बोल दिया था. क्या है पूरा मामला और भाजपा, तृणमूल ने क्या दी है प्रतिक्रिया, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | January 3, 2026 3:58 PM

Mob Attacked Police Team in Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में अब पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किये जाने के बाद उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि नजात थाने की एक टीम शुक्रवार की रात संदेशखाली ब्लॉक के बोयरमारी गांव में तृणमूल कार्यकर्ता मूसा मोल्ला को गिरफ्तार करने गयी थी. इसी दौरान ग्रामीणों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

एक अधिकारी समेत 6 पुलिसकर्मी हुए हमले में घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ के हमले में एक अधिकारी समेत 6 घायल पुलिसकर्मियों का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया गया. बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अधिकारी ने कहा कि जब पुलिसकर्मी मोल्ला को उसके घर से हिरासत में लेकर पुलिस वाहन में बैठा रहे थे, उसी समय ग्रामीणों के एक समूह ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया.

दो साल पहले ईडी अधिकारियों पर हुआ हमला हो या अब राज्य पुलिस पर हमला. तरीका वही है. क्या पश्चिम बंगाल पुलिस सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ खड़े होने और उचित कार्रवाई करने का साहस जुटा पायेगी?

सजल घोष, भाजपा

मोल्ला पर मत्स्य पालन के लिए जलाशयों पर जबरन कब्जा करने का आरोप

पुलिस के मुताबिक, मोल्ला को इलाके में मत्स्य पालन के लिए जलाशयों पर जबरन कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस बल भेजे जाने और भीड़ को खदेड़ने के बाद ही उसे पुलिस थाने ले जाया जा सका. इसके अलावा, ग्राम पंचायत प्रधान समेत टीएमसी के 2 स्थानीय नेताओं को भी भीड़ को उकसाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Mob Attacked Police Team in Sandeshkhali: 5 जनवरी 2024 को टीएमसी समर्थकों ने ईडी की टीम पर किया था हमला

इससे पहले, 5 जनवरी 2024 को राशन वितरण घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रभावशाली स्थानीय नेता और जिला परिषद के सदस्य शेख शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने पहुंची केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर भी इसी तरह से हमला किया गया था. शेख शाहजहां को बाद में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है.

पुलिस की टीम पर हमला निंदनीय है. तृणमूल कांग्रेस इस तरह की गतिविधियों का समर्थन नहीं करती. हमला करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस जो भी कार्रवाई करेगी, उसे पार्टी का समर्थन होगा.

अरूप चक्रवर्ती, प्रवक्ता, तृणमूल कांग्रेस

भाजपा ने टीएमसी की हताशा और दुस्साहस करार दिया, तो तृणमूल ने कहा- पुलिस की कार्रवाई को देंगे समर्थन

इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सजल घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में राज्य पुलिस पर हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं की ‘हताशा और दुस्साहस’ को दर्शाता है. वहीं, टीएमसी प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने पुलिस पर हमले को निंदनीय करार दिया है. कहा कि तृणमूल ऐसी गतिविधियों का समर्थन नहीं करती. पुलिस जो भी कार्रवाई करेगी, उसे पार्टी का समर्थन होगा.

इसे भी पढ़ें

संदेशखाली के शेख शाहजहां केस के मुख्य गवाह भोलानाथ घोष की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बेटे और चालक की मौत

शाहजहां ने हड़पी तीन हजार से ज्यादा परिवारों की जमीन!

‘हैलो! मैं शेख शाहजहां बोल रहा हूं’ कहकर दी बम मारने की धमकी

इडी ने शेख शाहजहां व उसके करीबियों की 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क