अवैध बालू खनन व तस्करी मामले में माइनिंग कंपनी का पदाधिकारी अरेस्ट

राज्य में अवैध तरीके से बालू खनन व तस्करी के मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 7, 2025 2:29 AM

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में अवैध तरीके से बालू खनन व तस्करी के मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के अनुसार, इस रैकेट में केंद्रीय जांच एजेंसी ने माइनिंग से जुड़ी एक निजी कंपनी के पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अरुण सराफ बताया जा रहा है. जांच के बाबत अधिकारी ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ कहने से इनकार किया है. ईडी ने रैकेट की जांच के तहत पहले ही झाड़ग्राम व पश्चिम मेदिनीपुर के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी. जांच के तहत सराफ को ईडी कार्यालय में तलब किया गया था. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान बयान में विसंगतियां मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

सराफ डीजी माइनिंग कंपनी के प्रमुख बताया जा रहे है, जिसके कार्यालय सॉल्टलेक और बेहला में स्थित हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार, सराफ लंबे समय से जांच एजेंसी के रडार पर था. उस पर आरोप है कि वह रेत व बालू खदानों की लीज कानूनी रूप से लेते थे, लेकिन खनन के दौरान नियमों का उल्लंघन कर निर्धारित सीमा से अधिक रेत की खुदाई कराते थे. आरोप है कि इस अवैध रेत व बालू बिक्री से प्राप्त धनराशि उनके कई खातों में जमा की जाती थी और बाद में हवाला के जरिये विदेश भेजी जाती थी. ईडी ने पिछले कुछ हफ्तों में झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर और उत्तर 24 परगना जिलों के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान खनन कंपनी के कर्मचारियों, ट्रक चालकों और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की गयी. गुरुवार को भी राज्य के कई इलाकों में ईडी की तलाशी अभियान चलाया गया. शाम को सराफ को बाली स्थित आवास से पूछताछ के लिए ईडी बुलाया गया, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान रेत व बालू तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है