मेदिनीपुर नगरपालिका की वाइस चेयरमैन बनीं मऊ रॉय

मेदिनीपुर नगरपालिका के नये वाइस चेयरमैन का दायित्व मेदिनीपुर नगरपालिका की पांच नंबर वार्ड की पार्षद मऊ रॉय को सौंपा गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 8, 2025 1:54 AM

खड़गपुर. मेदिनीपुर नगरपालिका के नये वाइस चेयरमैन का दायित्व मेदिनीपुर नगरपालिका की पांच नंबर वार्ड की पार्षद मऊ रॉय को सौंपा गया. इससे पहले मेदिनीपुर नगरपालिका की वाइस चेयरमैन वार्ड नंबर एक की पार्षद अनीमा साहा थीं. गौरतलब है कि राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम के निर्देश पर ही मेदिनीपुर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन पद पर अनीमा साहा के बदले मऊ रॉय को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

मेदिनीपुर नगरपालिका की नयी वाइस चेयरमैन मऊ रॉय का मेदिनीपुर नगरपालिका परिसर में जोरदार स्वागत किया गया. वहीं पद संभालने के बाद मऊ रॉय का कहना है कि शहर में विकास कार्य ही उनकी प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है