13 साल बाद जनवरी की सबसे सर्द सुबह, 10.2°C हुआ तापमान, अभी और गिरेगा पारा

Kolkata Weather: बंगाल में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. 13 साल बाद मंगलवार को जनवरी के महीने में कोलकाता में सबसे सर्द सुबह रही. न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जो वर्ष 2013 के बाद सबसे कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अलीपुर केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी बंगाल में तापमान में और गिरावट दर्ज की जायेगी.

By Mithilesh Jha | January 6, 2026 7:11 PM

Kolkata Weather: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को 13 साल बाद सबसे ज्यादा सर्दी पड़ी. यह इस साल जनवरी में अब तक का सबसे सर्द दिन रहा. कोलकाता का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र कोलकाता (IMD Alipore) ने यह जानकारी दी है.

कोलकाता से सटे कई इलाकों में तापमान 10 डिग्री से नीचे

आईएमडी ने अगले 2 दिन में दक्षिणी बंगाल में ठंड (South Bengal Cold Wave) और बढ़ने की संभावना जतायी है. कहा कि कोलकाता से सटे कई इलाकों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है. आईएमडी के अनुसार, दमदम में न्यूनतम तापमान 9.5 और हावड़ा में 9 डिग्री सेल्सियस रहा. मैदानी इलाकों में बीरभूम जिले का श्रीनिकेतन 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. पहाड़ी क्षेत्रों में दार्जिलिंग में तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है.

सिलीगुड़ी का पारा 10.6 डिग्री और आसनसोल का 8.8 डिग्री

पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहरों में सिलीगुड़ी में तापमान 10.6 डिग्री सेंटीग्रेड और आसनसोल में 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह के समय कोलकाता में घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता प्रभावित (Visibility Affected Due to Fog) हुई. आईएमडी ने बताया कि शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Kolkata Weather: बंगाल के दक्षिणी जिलों में और गंभीर हो सकती है शीतलहर की स्थिति

मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल के दक्षिणी जिलों में शीतलहर की स्थिति और गंभीर हो सकती है. बुधवार और बृहस्पतिवार को तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है. इसके बाद अगले 4-5 दिनों तक तापमान लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है. इस अवधि में दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस कम (Temperature Below Normal) रह सकता है.

उत्तर बंगाल के अधिकतर जिलों में सुबह छाया रहेगा घना कोहरा

विभाग के मुताबिक, उत्तर बंगाल में भी अगले कुछ दिनों तक अधिकतर जिलों में खासकर सुबह में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. इससे दृश्यता कम रहेगी. दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर और मालदा के कुछ हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बने रहने की संभावना है.

बुजुर्ग और बीमार लोग बरतें विशेष सावधानी

आईएमडी ने लोगों से, विशेषकर बुजुर्गों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त लोगों को बढ़ती ठंड को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 15 वर्षों में जनवरी के महीने में कोलकाता में केवल एक बार तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा था. वर्ष 2023 में तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस था.

1965 में जनवरी के महीने में कोलकाता में पड़ी थी रिकॉर्ड ठंड

इससे पहले दिसंबर 2012 में कोलकाता का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था, जबकि अब तक का सबसे कम तापमान (7.2 डिग्री सेल्सियस) दिसंबर 1965 में दर्ज किया गया था.

15 साल में कितना रहा कोलकाता का न्यूनतम तापमान

वर्षन्यूनतम तापमानतारीख
201110.918 जनवरी
20121015 जनवरी
2013909 जनवरी
201411.309 जनवरी
201511.420 जनवरी
201611.325 जनवरी
201711.215 जनवरी
201810.508 जनवरी
201911.904 जनवरी
202011.713 जनवरी
202112.131 जनवरी
202211.730 जनवरी
202310.906 जनवरी
202411.823 जनवरी
202512.311 जनवरी
202610.206 जनवरी
Source : IMD Regional Meteorological Centre, Alipore

इसे भी पढ़ें

ठंड का कहर जारी, उत्तर बंगाल में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

कोलकाता में चढ़ा तापमान, दक्षिण बंगाल में घने कोहरे का अलर्ट

ठिठुर रहा कोलकाता, बंगाल में अभी और बढ़ेगी ठंड

Bengal Ka Mausam: बंगाल में सबसे सर्द जगह दार्जिलिंग, देखें कितना रहा तापमान