बंगाल चुनाव से पहले फुरफुरा शरीफ पहुंचे हुमायूं कबीर, ममता बनर्जी पर लगाये गंभीर आरोप, वसूली करती है I-PAC
Humayun Kabir on Mamata Banerjee: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से निलंबित नेता हुमायूं कबीर ने प्रदेश की मुख्यमंत्री और उनका चुनाव कैंपेन चलाने वाली कंपनी आई-पैक पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी कभी त्याग की देवी थीं, अब नहीं रहीं. हुमायूं कबीर ने आई-पैक पर पैसों की वसूली करने के आरोप लगाये हैं.
Table of Contents
Humayun Kabir on Mamata Banerjee: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से निलंबित नेता और जनता उन्नयन पार्टी (JUP) के प्रमुख हुमायूं कबीर हुगली जिले के जंगीपाड़ा स्थित फुरफुरा शरीफ पहुंचे. उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि मुख्यमंत्री की राजनीतिक मंशा मुसलमानों को एकजुट नहीं होने देने और उन्हें विभाजित बनाये रखने की है.
साफेरी और इब्राहिम सिद्दिकी से मिले हुमायूं कबीर
फुरफुरा शरीफ में हुमायूं कबीर ने पहले साफेरी सिद्दिकी और फिर इब्राहिम सिद्दिकी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि फरवरी की शुरुआत में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक बड़ी सभा होगी. इसमें 10 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि 10 फरवरी से बाबरी मस्जिद के निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. इसकी जिम्मेदारी बेंगलुरु की एक संस्था को सौंपी गयी है.
- कबीर का दावा- ब्रिगेड रैली में शामिल होंगे 10 लाख लोग
- आई-पैक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर भी रखी खुली राय
Humayun Kabir on Mamata Banerjee: नौशाद सिद्दिकी के आवास पर भी गये हुमायूं
हुमायूं कबीर आज नौशाद सिद्दिकी के आवास पर भी गये, लेकिन उनकी नौशाद से मुलाकात नहीं हो पायी. आई-पैक प्रकरण पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी कई खुलासे होंगे. टीएमसी के पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि जो लोग चोरी की राजनीति करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आई-पैक पैसे वसूलने का करता है – हुमायूं कबीर
उन्होंने कहा कि पहले पार्टी के भीतर आई-पैक के खिलाफ उन्होंने आवाज उठायी, तो उनका विरोध किया गया. बाद में शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सभी को उसी के साथ काम करने को कहा गया. हुमायूं ने आरोप लगाया कि नेता जनता के भरोसे राजनीति करते हैं, जबकि आई-पैक पैसे वसूलने का काम करता है.
बिना वजह कार्रवाई नहीं करती जांच एजेंसियां – कबीर
ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां बिना वजह कार्रवाई नहीं करतीं. यदि किसी के खिलाफ पक्की सूचना और ठोस प्रमाण होते हैं, तभी छापेमारी की जाती है. यदि कोई जब्ती होती है, तो उसके लिए कानून और अदालत का रास्ता खुला है. उन्होंने कहा कि केवल रैलियां और जुलूस निकालने से कुछ हासिल नहीं होगा. लोगों को आने वाले समय के लिए तैयार रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : बंगाल के चुनाव में क्यों विफल हो जाती है मुसलमानों की गोलबंदी?
कभी त्यागी नेता थीं ममता बनर्जी – हुमायूं कबीर
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में उन्होंने कहा कि एक समय था, जब वह त्यागी नेता थीं. 2016 तक स्थिति अलग थी, लेकिन उसके बाद बहुत कुछ बदल गया. कबीर ने सवाल उठाया कि किसे बचाने के लिए वह स्वयं एक बार थाने तक चली गयीं थीं.
मदरसा शिक्षा पर झूठ फैला रही बंगाल सरकार – हुमायूं कबीर
हुमायूं कबीर ने ममता बनर्जी पर मुसलमानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. कहा कि मदरसा शिक्षा को लेकर झूठ फैलाया गया. हरे रंग की फाइल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसमें जरूर कुछ गड़बड़ है. तभी इतनी तेजी दिखायी गयी. हुमायूं कबीर ने दावा किया कि वह शौकत मोल्ला को पराजित कर देंगे. हुमायूं जुमे की नमाज अदा करने फुरफुरा शरीफ गये थे, लेकिन यहां राजनीति पर खुलकर बातें कीं.
इसे भी पढ़ें
हुमायूं कबीर ने अब तक विधायक पद से नहीं दिया इस्तीफा, स्पीकर बुला सकते हैं विधानसभा
