विधानसभा भवन में ‘भूत’ की मौजूदगी की जांच की मांग

पश्चिम बंगाल विधानसभा में भूत-प्रेत की मौजूदगी की जांच की अजीबो-गरीब मांग की गयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 10, 2025 1:53 AM

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा में भूत-प्रेत की मौजूदगी की जांच की अजीबो-गरीब मांग की गयी है. रविवार को ‘डिटेक्टिव्स ऑफ सुपरनैचुरल’ नामक एक संगठन ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को ई-मेल भेजकर विधानसभा भवन के अंदर ‘विदेह आत्मा’ की खोज की अनुमति मांगी है.

हाल ही में विधानसभा परिसर में तैनात रात्रिकालीन सुरक्षा गार्डों ने भवन के अंदर किसी अलौकिक उपस्थिति का अनुभव होने की बात कही थी. सामान्य तौर पर रात में विधानसभा भवन के भीतर कोई नहीं रहता और सुरक्षा कर्मी केवल बाहर की निगरानी करते हैं. लेकिन विशेष परिस्थितियों में जब वे भीतर प्रवेश करते हैं, तो कुछ गार्डों ने असामान्य हलचल या उपस्थिति महसूस करने का दावा किया. इन दावों के बाद उक्त संगठन ने इस घटना की चर्चा की और अंधेरे में भूतों की खोज के लिए वैज्ञानिक जांच करने की इच्छा जतायी. संगठन के सदस्य देवराज सान्याल ने विधानसभा अध्यक्ष को ई-मेल भेजकर औपचारिक अनुमति मांगी है ताकि वे भवन के भीतर जाकर तथाकथित अलौकिक गतिविधियों की जांच कर सकें. वहीं, अधिकारियों की ओर से इस ई-मेल पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है