19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल की मुख्यमंत्री पर भाजपा का बढ़ा हमला, विजयवर्गीय ने कहा- भ्रष्टाचार में डूबी है राज्य की ममता सरकार

Bengal news, Kolkata news : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. श्री विजयवर्गीय ने शुक्रवार को नदिया जिले के चाकदह चौरास्ता के समीप आयोजित जनसभा को संबोधित करते आरोप लगाया कि ममता सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. श्री विजयवर्गीय ने शुक्रवार को नदिया जिले के चाकदह चौरास्ता के समीप आयोजित जनसभा को संबोधित करते आरोप लगाया कि ममता सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लोग गाय तस्कर करने में सक्रिय हैं. राज्य सरकार के संरक्षण में आतंकवाद पनप रहा है. नक्सलवाद राज्य सरकार के संरक्षण में पल रहा है. उसकी मोह में ममता जी इतनी बंध गयी हैं कि प्रदेश में आराजकता है, वह उन्हें दिखायी नहीं दे रही है और इसीलिए तुष्टिकरण की नीति के कारण आतंकवादी यहां तक पनाह ले रहे हैं.

Also Read: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएम ममता पर बोला हमला, कहा- दीदी को कृषि और उद्योग नहीं, केवल कटमनी चाहिए

उन्होंने कहा कि देश की आतंरिक सुरक्षा खतरे में हैं. नक्सलवादियों की जमानत करार कर उन्हें महिमामंडित करना, उन्हें पुलिस के संरक्षण में क्षेत्र में आतंक फैलाने की छूट देना यह कोई भी समझदार व्यक्ति नहीं करता. उन्होंने आरोप लगतो हुए कहा कि भतीजे ने यहां ट्रांसफर उद्योग खोल रखा है. वहीं, मुख्यमंत्री का सपना देखते हुए अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान करना शुरू कर दिया है. इसीलिए पार्टी में अच्छे हालात नहीं हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और खुद ममता बनर्जी का आत्मविश्वास इतना टूट गया है कि चुनाव लड़ने के लिए वह बिहार की एजेंसी की मदद ले रही है. यही कारण है कि एजेंसी में बिहार के लोग यहां पर सरकार पर नियंत्रण करके सीनियर नेताओं को दिशा-निर्देश दे रहे हैं, जिसके कारण टीएमसी में भगदड़ मची है. कोई अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है और स्वयं ममता जी भी अपने खुद सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. 8 अक्तूबर को प्रस्तावित नबान्न अभियान के समर्थन में आयोजित सभा में पार्टी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल रॉय, सांसद एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खां तथा विधायक शुभ्रांशु राय उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें