और एक छक्का मारकर जीत लें बांकुड़ा की बाकी 6 सीटें, सालतोड़ा में गरजे टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी
Bengal Politics: तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल चुनाव 2026 से पहले राजनीतिक माहौल बना दिया है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बांकुड़ा जिले के सालतोड़ा में कार्यकर्ताओं से कहा कि एक और छक्का मारकर बांकुड़ा की सभी 12 सीटें पार्टी की झोली में डाल दें. इस अवसर पर टीएमसी के कुछ पुराने नेताओं ने पार्टी में वापसी की.
Table of Contents
Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद हियरिंग और आई-पैक के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के ‘सेनापति’ कहे जाने वाले अभिषेक बनर्जी ने बांकुड़ा जिले के सालतोड़ा में एक जनसभा की. पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कुछ माह बाद बंगाल विधानसभा चुनाव में एक और छक्का मारें और जिले की बाकी 6 सीटें भी जीत लें.
छक्का मारकर 12-0 का लक्ष्य हासिल करें- अभिषेक बनर्जी
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करते हैं, तो जिले की सभी 12 सीटें तृणमूल कांग्रेस की झोली में होंगी. फिलहाल जिले की 6 सीटें तृणमूल कांग्रेस और 6 सीटें भाजपा के पास हैं. सालतोड़ा में आयोजित जनसभा में अभिषेक बनर्जी भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं पर जमकर बरसे. कहा कि अब समय आ गया है कि एक तगड़ा छक्का मारकर 12-0 का लक्ष्य हासिल कर लिया जाये.
Bengal Politics: पत्थर खदान और रोजगार के मुद्दे पर भी बोले अभिषेक बनर्जी
सालतोड़ा कॉलेज से सटे फुटबाल मैदान में आयोजित जनसभा में टीएमसी के दूसरे सबसे बड़े नेता अभिषेक बनर्जी ने स्थानीय पत्थर खदान मजदूरों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. कहा कि सालतोड़ा ब्लॉक पत्थर खदानों के लिए जाना जाता है. हजारों लोगों की जीविका इससे जुड़ी है. अधिकतर खदानों के बंद रहने से रोजगार पर गंभीर असर पड़ा है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
18 खदान चालू होने पर 25 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि खदानों की मंजूरी प्रक्रिया जटिल है. इसमें भारी खर्च और रिश्वतखोरी होती है. उन्होंने दावा किया कि सरकार के पास 133 हेक्टेयर जमीन है. यहां 18 खदान चालू होने पर करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिल सकता है. अगले 2 महीने में इस पर पहल की जायेगी.
केंद्र सरकार, भाजपा और एसआईआर पर हमला
अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बंगाल के 2 लाख करोड़ रुपए रोकने का आरोप लगाया. कहा कि तृणमूल सरकार पिछले 15 वर्षों से विकास का काम कर रही है, जबकि वर्ष 2014 से केंद्र में भाजपा की सरकार रहते बंगाल को कुछ नहीं मिला.
बांग्ला बोलने वालों को बताया जा रहा बांग्लादेशी – अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस के नेता ने एसआईआर के मुद्दे पर कहा कि इसके नाम पर बंगालियों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कोई बांग्ला में बात करता है, तो उसे बांग्लादेशी कहा जाता है. उनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए उनसे सर्टिफिकेट मांगा जाता है.
कालीपद राय और दिलीप अग्रवाल की टीएमसी में वापसी
सभा को संबोधित करते हुए सालतोड़ा ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष कालीपद राय और पूर्व तृणमूल नेता और बांकुड़ा नगरपालिका के निर्दलीय पार्षद दिलीप अग्रवाल की तृणमूल में घर वापसी हुई. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल को जिताने पर अधिकार मिलेंगे, जबकि भाजपा को जिताने पर केवल मन की बात मिलेगी.
ऐसा छक्का मारें कि बांकुड़ा में परिणाम 12-0 हो जाये – अभिषेक बनर्जी
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसा छक्का मारा जाये कि बांकुड़ा में परिणाम 12-0 हो जाये. सभा में बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती, पार्टी के सांगठनिक जिलाध्यक्ष ताराशंकर राय, बिष्णुपुर जिलाध्यक्ष सुब्रत दत्ता सहित अन्य जिला नेता उपस्थित रहे.
