अदालत में पेश करने पर दोनों को 22 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. कसबा निवासी शुभो भट्टाचार्य ने लालबाजार के साइबर थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि लड़कियों से दोस्ती का विज्ञापन देखकर उसने वहां दिये गये मोबाइल नंबर में फोन किया.
वहां उसे 500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में देने को कहा गया. इसके बाद उसने आठ हजार रुपये और अकाउंट में जमा करवाये. जब किसी लड़की का मोबाइल नंबर दोस्ती के लिए उसे नहीं मिला तो उसने फिर से गिरोह के सदस्यों को फोन किया. पीड़ित युवक का आरोप है कि इस बार दोनों आरोपी लड़कियों के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देकर उससे और भी रुपये मांगने लगे. इसके बाद उसने खुद लालबाजार के साइबर थाने में आकर गिरोह के बारे में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने विपुल मंडल उर्फ बिप्लब मंडल और सुभाष हल्दार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से काफी अन्य लोगों के मोबाइल नंबर, रजिस्टर व मोबाइल फोन मिले हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है.