8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में अमेरिकी पर्यटन को बढ़ावा देगा आइएसीसी

कोलकाता : भारत में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं हैं. खासकर भारत के पूर्वी राज्यों में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां घूमने के लिए अमेरिकी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है. पयर्टन एक सन राइज इंडस्ट्री है. इसके विकास से रोजगार में वृद्धि व भारतीय अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सकता […]

कोलकाता : भारत में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं हैं. खासकर भारत के पूर्वी राज्यों में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां घूमने के लिए अमेरिकी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है.
पयर्टन एक सन राइज इंडस्ट्री है. इसके विकास से रोजगार में वृद्धि व भारतीय अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सकता है. ये बातें एक संवादादता सम्मेलन के दौरान आइएसीसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बसंत सुब्रमण्यम ने कही़ं उन्होंने बताया कि शहर में यूएस उड़ानों की शुरुआत के अतिरिक्त पीपीपी मॉडल के माध्यम से पूर्वी राज्यों में पर्यटन के बुनियादी ढांचों में सुधार की आवश्यकता है़
इसके मद्देनजर अागामी पांच मई को पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय पयर्टन स्थलों समेत पूर्वी राज्यों में अधिक से अधिक अमेरिकी पयर्टकाें को बढ़ावा देने पर जोर देने के लिए एक दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ईआर) के चेयरमैन अनिल पंजाबी ने कहा कि शहर में आनेवाले अमेरिकी पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्ध हुई है़
दुर्गापूजा और क्रिसमस के दौरान विशेष रूप से पर्यटकों की संख्या यहां बढ़ती है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच पर्यटन सहयोग के लिए आयोजित होनेवाले दो दिवसीय सम्मेलन में पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड और ओड़िशा के पर्यटन मंत्री शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें