Advertisement
गोली मार कर युवक की हत्या
हुगली : रिसड़ा में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार सुबह रिसड़ा स्थित गांधी सड़क पर हुई. मृतक की शिनाख्त शेख अलाउद्दीन (42) के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि उसका अपराधियों से मेलजोल था. उसके खिलाफ थाना में कई शिकायत दर्ज हैं. जानकारी के […]
हुगली : रिसड़ा में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार सुबह रिसड़ा स्थित गांधी सड़क पर हुई. मृतक की शिनाख्त शेख अलाउद्दीन (42) के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि उसका अपराधियों से मेलजोल था. उसके खिलाफ थाना में कई शिकायत दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक अलाउद्दीन गांधी सड़क होकर किसी किराना दुकान से सामान लाने जा रहा था. इस दौरान तीन लोग मोटरसाइकिल से आये और उसे लक्ष्य कर तीन फायर झोंके. गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. खबर पाकर श्रीरामपुर और रिसड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल भेजा. पुलिस का अनुमान है कि एक तालाब पर कब्जा को लेकर यह हत्या की गयी है. मृतक की पत्नी शायरा परबीन ने इस हत्याकांड में तृणमूल के एक स्थानीय नेता पर आरोप लगाया है. लेकिन आरोपी ने इसमें संलिप्तता का खंडन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement