Advertisement
उच्च माध्यमिक परीक्षा में सीसीटीवी से निगरानी
कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के बाद अब कुुछ दिनों में उच्च माध्यमिक की परीक्षा शुरू होगी. उच्च माध्यमिक के विज्ञान, कला व वाणिज्य विषयों की परीक्षा एक साथ आरंभ होगी. परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने विशेष कदम उठाने का फैसला किया है. शनिवार को संसद की अध्यक्ष […]
कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के बाद अब कुुछ दिनों में उच्च माध्यमिक की परीक्षा शुरू होगी. उच्च माध्यमिक के विज्ञान, कला व वाणिज्य विषयों की परीक्षा एक साथ आरंभ होगी. परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने विशेष कदम उठाने का फैसला किया है.
शनिवार को संसद की अध्यक्ष महुआ दास ने कहा कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में संसद द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा केंद्र के प्रत्येक कमरे में अतिरिक्त परिदर्शक तैनात किये जायेंगे. इसके साथ ही संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी. उच्च माध्यमिक के प्रश्नपत्र की सुरक्षा के लिए नयी व्यवस्था शुरू की जायेगी. इस बार प्रश्नपत्र को खोलने तक विशेष ट्रैकिंग की जायेगी. अगर कोई गोपनीय तरीके से प्रश्न पत्र खोलता है, तो इसका पता चल जायेगा और हमारे पास उसका अलर्ट आ जायेगा. संसद की अध्यक्ष महुआ दास ने कहा कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन के व्यवहार पर राज्य सरकार और कड़े कदम उठायेगी. परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में नहीं ले जाया सकता. सिर्फ केंद्र के सुपरवाइजर के पास मोबाइल फोन रहेगा और वही मोबाइल फोन का प्रयोग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार लगभग आठ लाख परीक्षार्थी उच्च माध्यमिक की परीक्षा देंगे. इनमें छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या अधिक है.
उन्होंने बताया कि संसद ने संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है. मालदा जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. राज्य में लगभग 72 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
स्कूल में किसी प्रकार की तोड़फोड़ की घटना को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. तोड़फोड़ करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement