9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामपंथी गढ़ अस्थिर करने की हो रही कोशिश: सीताराम येचुरी

कोलकाता. कई राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव में लोग वामपंथी दलों के साथ हैैं. नोटबंदी के कदम के बाद आमलोगों, किसानों, श्रमिकों की समस्याओं के खिलाफ वामपंथियों की लड़ाई जारी है. जिन स्थानों में वामंपथी उम्मीदवारों को खड़ा नहीं कराया जा सका, वहां सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ प्रचार जारी है. गोवा, मणिपुर और पंजाब में […]

कोलकाता. कई राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव में लोग वामपंथी दलों के साथ हैैं. नोटबंदी के कदम के बाद आमलोगों, किसानों, श्रमिकों की समस्याओं के खिलाफ वामपंथियों की लड़ाई जारी है. जिन स्थानों में वामंपथी उम्मीदवारों को खड़ा नहीं कराया जा सका, वहां सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ प्रचार जारी है.

गोवा, मणिपुर और पंजाब में भाजपा की हार निश्चित है. यही वजह है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को जीतने की हर प्रकार की कोशिश कर रही है. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद हुए देश के कई हिस्सों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति लगातार कमजोर हुई है. धर्म और सांप्रदायिकता के नाम पर कुछ शक्तियां जीतने की कोशिश में जुटी है. वामपंथी इसके सबसे बड़े बाधक हैं इसलिए वामपंथियों के गढ़ माने जाने वाले इलाकों में अस्थिरता फैलाये जाने की कोशिश की जा रही है.

यह आरोप माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने लगाया है. वे माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में शरीक हुए थे. गुरुवार को बैठक समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विभिन्न मसलों पर बातचीत की. येचुरी ने आरोप लगाया है कि त्रिपुरा में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस व अन्य चरमपंथी संगठनों के साथ मिलकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी कोशिशों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. आरोप के अनुसार एल एंड टी कंपनी की तरह कई बड़ी कंपनियों में करीब 40 प्रतिशत श्रमिकों की छंटनी नोटबंदी के बाद की गयी. अभी तक विदेशों से कितना काला धन वापस ला पाने में केंद्र सरकार सफल रही है, इसका जवाब उनके पास नहीं है. माकपा नेता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामदास कॉलेज में बिगड़ी स्थिति की कड़ी आलोचना करते हुए इसका जिम्मेदार भाजपा, आरएसएस को ठहराया है. साथ ही पश्चिम बंगाल में छात्र संसद चुनाव के दौरान हुई हिंसा की घटना व गड़बड़ी का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें