गोवा, मणिपुर और पंजाब में भाजपा की हार निश्चित है. यही वजह है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को जीतने की हर प्रकार की कोशिश कर रही है. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद हुए देश के कई हिस्सों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति लगातार कमजोर हुई है. धर्म और सांप्रदायिकता के नाम पर कुछ शक्तियां जीतने की कोशिश में जुटी है. वामपंथी इसके सबसे बड़े बाधक हैं इसलिए वामपंथियों के गढ़ माने जाने वाले इलाकों में अस्थिरता फैलाये जाने की कोशिश की जा रही है.
यह आरोप माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने लगाया है. वे माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में शरीक हुए थे. गुरुवार को बैठक समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विभिन्न मसलों पर बातचीत की. येचुरी ने आरोप लगाया है कि त्रिपुरा में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस व अन्य चरमपंथी संगठनों के साथ मिलकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी कोशिशों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. आरोप के अनुसार एल एंड टी कंपनी की तरह कई बड़ी कंपनियों में करीब 40 प्रतिशत श्रमिकों की छंटनी नोटबंदी के बाद की गयी. अभी तक विदेशों से कितना काला धन वापस ला पाने में केंद्र सरकार सफल रही है, इसका जवाब उनके पास नहीं है. माकपा नेता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामदास कॉलेज में बिगड़ी स्थिति की कड़ी आलोचना करते हुए इसका जिम्मेदार भाजपा, आरएसएस को ठहराया है. साथ ही पश्चिम बंगाल में छात्र संसद चुनाव के दौरान हुई हिंसा की घटना व गड़बड़ी का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है.