9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

एक एके-47, एक एसएलआर, 75 राउंड कारतूस, एक एकनाली और दो दोनाली बंदूक जब्त कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर स्थित शिलदा कैंप में हमला कर जवानों के हथियार लूटने और सांकराइल थाना के ओसी के अपहरण मामले में वांटेड माओवादी साहेब राम उर्फ जयंत उर्फ सूरज उर्फ बुलेट के साथ उसकी पत्नी मानसी मुर्मू समेत कुल […]

एक एके-47, एक एसएलआर, 75 राउंड कारतूस, एक एकनाली और दो दोनाली बंदूक जब्त
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर स्थित शिलदा कैंप में हमला कर जवानों के हथियार लूटने और सांकराइल थाना के ओसी के अपहरण मामले में वांटेड माओवादी साहेब राम उर्फ जयंत उर्फ सूरज उर्फ बुलेट के साथ उसकी पत्नी मानसी मुर्मू समेत कुल सात माओवादियों ने सोमवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इनके साथ ही गुरुचरण सिंह उर्फ गुराई उर्फ दिलीप सिंह, उसकी पत्नी मालती सिंह, लिंकमैन समीर महतो, वैद्यनाथ मुर्मू और बनमाली महतो ने भी सरेंडर कर दिया. पुलिस ने साहेब राम उर्फ जयंत के पास से एक एके-47 व 10 राउंड कारतूस और गुरुचरण सिंह उर्फ गुराई के पास से एक एसएलआर व 50 राउंड कारतूस जब्त किया है. अन्य माओवादियों ने ए नाली और दोनाली बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया.
राहत पैकेज दिलाने की प्रक्रिया शुरू :
झाड़ग्राम की एसपी भारती घोष ने बताया कि आत्मसमर्पण करनेवाले सभी माओवादी जयंत महतो-मदन महतो स्कॉट के सक्रिय सदस्य हैं. हमें खबर मिली थी कि जंगलमहल में होनेवाले विकास कार्य को देखते हुए ये माओवादी सरकार के सामने सरेंडर करना चाहते हैं. इसके बाद से ही राज्य पुलिस इनसे संपर्क कर रही थी. शनिवार शाम को बंगाल-झारखंड सीमा के पास सभी ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिये. सोमवार को इनके सरेंडर करने की औपचारिक घोषणा की गयी. आत्मसमर्पण करनेवाले माओवादियों को राज्य सरकार की तरफ से मिलनेवाले राहत पैकेज दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
जंगलमहल में माओवादी राज खत्म : एसपी
पुलिस अधीक्षक भारती घोष ने कहा कि जंगलमहल में जिस तरह विकास कार्य हो रहे हैं, उन्हें देखकर माओवादी अब मुख्यधारा में लौटने के लिए आत्मसमर्पण कर रहे हैं. अब जंगलमहल में पूरी तरह से शांति है. यहां माओवादियों का राज खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि जयंत महतो-मदन महतो समेत अन्य माओवादी को समझाकर सरेंडर कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
एसपी ने बताया कि साहेब राम शिलदा कैंप पर हमला और सांकराइल थाना के ओसी के अपहरण मामले में शामिल था. उसके खिलाफ छिनताई, हत्या, डकैती समेत कुल 28 अापराधिक मामले दर्ज हैं. गुरुचरण सिंह पर अनिल महतो और महेंद्र महतो की हत्या में शामिल होने का आरोप है. वारदात में इन दोनों माओवादियों के साथ उनकी पत्नी भी शामिल थी. आत्मसमर्पण करनेवाले अन्य माओवादी इस गिरोह के लिंकमैन हैं.
इन्होंने किया सरेंडर
1. साहेब राम उर्फ जयंत उर्फ सूरज उर्फ बुलेट
2. मानसी मुर्मू (साहेब राम की पत्नी)
3. गुरुचरण सिंह उर्फ गुराई उर्फ दिलीप सिंह
4. मालती सिंह (गुरुचरण सिंह की पत्नी)
5. समीर महतो
6. वैद्यनाथ मुर्मू
7. बनमाली महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें