8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़फोड़ की राजनीति बर्दाश्त नहीं

घोषणा. शिक्षा विभाग बनायेगा बागुईहाटी का स्कूल : मुख्यमंत्री कोलकाता : प्रमोटर के गुंडों व बुलडोजर द्वारा तोड़े गये स्कूल को बनाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने अपने कंधों पर ले ली है. सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस […]

घोषणा. शिक्षा विभाग बनायेगा बागुईहाटी का स्कूल : मुख्यमंत्री
कोलकाता : प्रमोटर के गुंडों व बुलडोजर द्वारा तोड़े गये स्कूल को बनाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने अपने कंधों पर ले ली है. सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं. लोभ की एक सीमा होनी चाहिए. स्कूल तोड़ कर घर बनाया जायेगा. क्या लालच है. मैं ऐसा करने नहीं दूंगी. स्कूल तोड़ कर घर नहीं बनाया जा सकता है.
बागुइहाटी के उस स्कूल को शिक्षा विभाग तैयार करेगा. फिलहाल वहां तिरपाल डाल कर स्कूल चल रहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि वह तोड़फोड़ की राजनीति चलने नहीं देंगी. उन्होनें कहा कि वो इस मुद्दे को एक चुनौती के तौर पर ले रही हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि राजनीतिक दलों को तोड़फोड़ की राजनीति को छोड़ देना चाहिए और बातचीत का विकल्प चुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर दूसरे मुद्दे पर तोड़फोड़ की ये राजनीति नहीं चल सकती है.
अगर जरूरत हो तो राजनीतिक दल बातचीत के लिए आगे आ सकते हैं और अपना प्रतिनिधिमंडल भेज सकते हैं. किसी चीज को बनाने में लंबा वक्त लगता है लेकिन उसे बर्बाद करने में सिर्फ एक दिन लगता है. वाम मोर्चा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उसके 34 साल के शासन के दौरान तोड़फोड़ की राजनीति की गयी, लेकिन वो अब इसकी इजाजत नहीं देंगी. मैं इस तोड़फोड़ की सियासत का अंत करुंगी. ये मेरी चुनौती है.
क्षतिग्रस्त स्कूल में पढ़ाई शुरू, अभिभावक आतंकित
कोलकाता : बागुईहाटी दसद्रोण स्थित नीलादेवी मेमोरियल इंस्टीच्यूट में सोमवार से कक्षा का संचालन शुरू हो गया. छात्र-छात्राओं ने क्षतिग्रस्त भवन में पढ़ाई की. क्लासरूम की छत को त्रिपाल से ढककर कक्षा संचालन किया गया.
हालांकि अभिभावक आतंकित हैं. आरोप है कि स्कूल की जमीन हथियाने के लिए प्रमोटर मिजानूर रहमान ने शुक्रवार देर रात अपने सहयोगियों की मदद से स्कूल की छत तोड़ दी थी. इसके बाद छात्र और अभिभावकों ने आंदोलन आरंभ कर दिया. विधाननगर के मेयर सव्यसाची दत्त ने रविवार को स्कूल का दौरा किया था. रविवार को दिनभर स्कूल की साफ-सफाई की गयी. पुलिस ने इस मामले में प्रमोटर मिजानूर रहमान और उसके दो साथी नाजमूल वासिम और अमानूल्ला मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया है.
सोमवार को इंजीनियर की देखरेख में स्कूल की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार क्षतिग्रस्त स्कूल की मरम्मत करायेगी. उन्होंने स्कूल तोड़ने के लिए प्रमोटर की निंदा की और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सांसद कोटे से स्कूल निर्माण के लिए पांच लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. मुख्यमंत्री की इस घोषणा स्कूल के प्रधान शिक्षक कौशिक भट्टाचार्य, छात्र और अभिभावक बेहद खुश हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.
मुख्यमंत्री ने की 13 क्लबों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा
कोलकाता : विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताआें में शानदार प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार की आेर से सम्मानित किया गया. सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में राज्य खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई वर्तमान व पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किये जानेवालों में दीपा कर्मकार, अतानु दास, सौम्यजीत घोष, मौमा दास, देवश्री मजूमदार, भोलानाथ दलुई, हरिशंकर राय, प्रवीर सरकार, सोमनाथ माला, बदरू बनर्जी इत्यादि शामिल थे. कार्यक्रम में खेल मंत्री अरूप विश्वास, खेल राज्य मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला, सीएबी अध्यक्ष सौरभ गांगुली, क्रिकेटर मनोज तिवारी आदि भी मौजूद थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए चार हजार नये क्लबों को दो-दो लाख रुपये का अनुदान दिया.
साथ ही उन्होंने राज्य के 13 प्रथम श्रेणी क्लबों को 50-50 लाख रुपये का आर्थिक अनुदान देने की भी घोषणा की. इस तरह अब तक राज्य सरकार की आेर से लगभग 12 हजार क्लबों को दो लाख से पांच लाख रुपये तक आर्थिक अनुदान दिया जा चुका है. इस अवसर पर नोटबंदी पर फिर जम कर बरसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस कदम से खेलों के लिए प्रायोजकों का मिलना मुश्किल हो गया है, जिससे खेलों का विकास प्रभावित हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बंगाल को आगे ले जाना होगा. खेलकूद हमारे लिए गर्व की बात है. खेलों के लिए बजट में हमारी सरकार ने 477 करोड़ रुपये मंजूर किया है. खेल से न केवल शरीर व मन ठीक रहता है, बल्कि युवाआें को असामाजिक गतिविधियों से दूर रखने में भी सहायता मिलती है.
खेलों के विकास के लिए अपने सरकार की गतिविधियां बयान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने 16 नये स्टेडियम बनाये हैं, जबकि पुराने 46 स्टेडियम की फिर से मरम्मत कर नया जीवन दिया गया है. इसके साथ ही हम लोगों ने राज्य में 23 यूथ हॉस्टल का भी निर्माण करवाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खेल विभाग के लिए थीम सांग तैयार करेंगी. उन्होंने कहा कि इसकी सख्त जरूरत है, क्योंकि यह पहचान व गौरव की भावना को बढ़ावा देने का काम करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें