Advertisement
लापता व्यक्ति का खड़दह से मिला नरकंकाल
डकैती मामले में जेल में बंद अपराधियों से पूछताछ में हुआ खुलासा कोलकाता : 17 दिसंबर से लापता एक व्यक्ति का नरकंकाल गुरुवार को पानीहाटी बंगाल केमिकल के क्वार्टर के एक निर्जन स्थान से बरामद किया गया. उसका नाम पिंटू साहा (40) बताया गया है. वह सोदपुर के बस्तुहारा बाजार का रहनेवाला था. पुलिस ने […]
डकैती मामले में जेल में बंद अपराधियों से पूछताछ में हुआ खुलासा
कोलकाता : 17 दिसंबर से लापता एक व्यक्ति का नरकंकाल गुरुवार को पानीहाटी बंगाल केमिकल के क्वार्टर के एक निर्जन स्थान से बरामद किया गया. उसका नाम पिंटू साहा (40) बताया गया है.
वह सोदपुर के बस्तुहारा बाजार का रहनेवाला था. पुलिस ने उसकी हत्या कर उसके शव को वहां फेंकने के आरोप में मुख्य आरोपी सजल साव समेत चार लोग को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पिंटू गत 17 दिसंबर को अपने घर सेबाहर निकला था, इसके बाद वह नहीं लौटा. उसके लापता होने की शिकायत 18 दिसंबर को खड़दह थाने में दर्ज करायी गयी थी.
इधर, खड़दह थाना की पुलिस को जांच में डकैती कांड में शामिल तीन अपराधी टुपई कुंडू, बबाई प्रमाणिक और रबीन दास का नाम मिला. तीनों जेल में बंद थे. पुलिस ने कोर्ट की अनुमति लेकर तीनों को पुलिस हिरासत में लेकर हत्याकांड के बारे में पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उसके पड़ोसी सजल साव के निर्देश पर उन्होंने उसका अपहरण कर उसकी हत्या की है. उन्होंने उसके सिर पर भारी चीज से आघात कर उसे मारा था.
तीनों की निशानदेही पर गुरुवार को पिंटू साहा का शव बरामद किया गया. शव के पास पड़े हुए एक जैकेट को देख कर मृतक की पत्नी शिप्रा दास ने शव की शिनाख्त की. पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने के लिए मुख्य आरोपी सजल साव और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement