Advertisement
स्पष्टीकरण देंगी प्रिंसिपल मानवी
कहा- कॉलेज के शिक्षकों व कुछ अन्य लोगों के दबाव में देना पड़ा इस्तीफा कोलकाता. कृष्णनगर वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल मानवी बंद्योपाध्याय ने दबाव में आकर पद से इस्तीफा तो दे दिया लेकिन अब वह इस मामले में शिक्षा विभाग को अपना स्पष्टीकरण देना चाहती हैं. उनका कहना है कि कॉलेज के शिक्षकों व कुछ […]
कहा- कॉलेज के शिक्षकों व कुछ अन्य लोगों के दबाव में देना पड़ा इस्तीफा
कोलकाता. कृष्णनगर वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल मानवी बंद्योपाध्याय ने दबाव में आकर पद से इस्तीफा तो दे दिया लेकिन अब वह इस मामले में शिक्षा विभाग को अपना स्पष्टीकरण देना चाहती हैं.
उनका कहना है कि कॉलेज के शिक्षकों व कुछ अन्य लोगों का इतना दबाव था कि त्यागपत्र देना पड़ा. गौरतलब है कि मानवी बंद्योपाध्याय राज्य की पहली ट्रांसजेंडर प्रिंसिपल हैं. वह करीब डेढ़ साल तक पद पर रहीं. अब तनाव में आकर त्यागपत्र दे दिया.
उन्होंने कहा : मेरे ज्वाइन करने के बाद कॉलेज में अनुशासन बढ़ा. छात्रों को एक शैक्षिक परिवेश मिला. कॉलेज के कई छात्र मेरे काम व व्यवहार से संतुष्ट थे, लेकिन शिक्षकों ने मेरा घेराव किया. मेरे खिलाफ आंदोलन किये गये. इससे मुझे मानसिक तनाव होने लगा. परेशान होकर मैंने त्यागपत्र दे दिया. स्थानीय प्रशासन ने मुझे हर काम में काफी मदद की.
कॉलेज के कामकाज व मूल्यांकन को लेकर नैक की टीम द्वारा अच्छा ग्रेड भी दिया गया. कॉलेज में कुछ ऐसे तत्व हैं जो बिना वजह मुझ पर दबाव डालने की कोशिश करते थे. कुछ स्टाफ ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. उनका सहयोग नहीं मिल रहा था, जिससे अव्यवस्था बढ़ रही थी. मैंने नदिया के डीएम को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. डीएम के यहां से इस्तीफा शिक्षा विभाग के पास भेजा जायेगा. प्रिंसिपल मानवी बंद्योपाध्याय अगले सप्ताह शिक्षा मंत्री से मिलने की योजना बना रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement