श्री घटक ने कहा कि कई कारखानाें के लिए अपना परिचालन मुश्किल हो रहा है और धीरे-धीरे ये बंदी की ओर बढ़ रहे हैं. विधानसभा में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में 2011 से किसी कारखाने के बंद होने की सूचना नहीं है.
उन्हाेंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पूर्व वाम मोरचा सरकार के समय बंद 118 कारखानाें को पुन: खोल दिया है. इससे करीब 1.77 लाख श्रमिकाें को अपना रोजगार फिर मिल गया है.